भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भोपाल वासियों को ई-बाइक की सौगात, CM शिवराज ने शुभारंभ कर स्मार्ट सिटी पार्क में लिया E-bike का मजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल से ई-बाइक सेवा का हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया।

Google Oneindia News
E-bike gift to Bhopal residents, CM Shivraj inaugurated and enjoyed bike in Smart City Park

राजधानी भोपाल में स्मार्ट साइकिल के बाद अब नगर निगम की ई-बाइक भी सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में ई बाइक सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 75 इलेक्ट्रॉनिक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम शिवराज ने लोकार्पण के दौरान मंच पर रखी इलेक्ट्रॉनिक्स बाइक को भी चलाया। ये बाइक रैली पीएनटी चौराहा, संजय कांपलेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा से होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंची। बता दे पीपीपी मॉडल पर आधारित इन ई-बाइकों का संचालन चार्टर्ड कंपनी और स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। राजधानी में करीब 1000 इलेक्ट्रॉनिक बाइक के संचालन का लक्ष्य रखा गया है।

पहले चरण में 75 ई-बाइक

पहले चरण में 75 ई-बाइक

राजधानी भोपाल में पहले चरण में 75 यह बाइक सड़कों पर दौड़ेगी। शहर के 200 स्टेशन स्मार्ट सिटी कंपनी के शहर के विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक बाइक के लिए बनाए जाएंगे। जिसमें 6 डॉकिंग स्टेशन यानी बाइक को चार्ज करने की जगह पहले ही बना दी गई है। टीटी नगर स्टेडियम आईएसबीटी एमपी नगर जोन वन प्लेटिनम प्लाजा बन बिहार एवं बोट क्लब पर यह डॉकिंग स्टेशन बने हुए हैं। इन स्टेशनों के साथ-साथ अन्य जगह स्टेशनों पर चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं।

Recommended Video

भोपाल वासियों को ई-बाइक की सौगात, CM शिवराज ने शुभारंभ कर स्मार्ट सिटी पार्क में लिया E-bike का मजा
मोबाइल ऐप से संचालित होंगी ई बाइक

मोबाइल ऐप से संचालित होंगी ई बाइक

शहर में दौड़ने वाली नगर निगम की इलेक्ट्रॉनिक बाइकों की मॉनिटरिंग g.i.s. प्रणाली से की जाएगी। स्टैंड पर बाइक लॉक वाहन लॉक सिस्टम होगा। इसके लिए एडवांस पेमेंट भी लिया जाएगा। इस बाइक को स्टैंड से लॉक-अनलॉक करने का पूरा सिस्टम मोबाइल ऐप के जरिए संचालित होगा। मोबाइल नंबर पर कोड आएगा, उसे डालने पर 'ई-बाइक' स्टैंड पर अनलॉक हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इन ए भाई की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी यह फुल चार्ज बैटरी में 35 किलोमीटर तक दौड़ेगी। इस पर बैठने की कैपेसिटी सिंगल है। यानी इसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति सवारी कर सकता है।

₹1000 में होगा रजिस्ट्रेशन

₹1000 में होगा रजिस्ट्रेशन

नगर निगम की इस ई बाइक को चलाने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से चार्टर्ड बाइक ऐप डाउनलोड करना होगा। जिस पर रजिस्ट्रेशन के बाद ₹1000 की राशि जमा करनी होगी। एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर इलेक्ट्रॉनिक बाइक को किराए पर लिया जा सकता है। प्रथम 15 मिनट के लिए इलेक्ट्रॉनिक बाइक का किराया ₹20 होगा उसके बाद फिर 3 मिनट ₹20 की दर से चार्ज लिया जाएगा।

ई-बाइक इको-फ्रेंडली : CM

ई-बाइक इको-फ्रेंडली : CM

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में ई-बाइक के शुभारंभ पर कहा कि मैं अपने युवा बेटे-बेटियों के साथ-साथ प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह करना चाहता हूं कि यह इको-फ्रेंडली है, इसका अधिकतम उपयोग कीजिये। हम सबके प्रयास से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

ये भी पढ़ें : कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज के कड़े निर्देश, सुशासन कायम रहे मिलकर काम करें अफसरये भी पढ़ें : कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज के कड़े निर्देश, सुशासन कायम रहे मिलकर काम करें अफसर

Comments
English summary
E-bike gift to Bhopal residents, CM Shivraj inaugurated and enjoyed bike in Smart City Park
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X