भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कम्प्यूटर बाबा : नर्मदा न्यास ट्रस्ट का पद संभालते ही बोले- 'अब जल्द ही हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराओ'

By राकेश शर्मा
Google Oneindia News

bhopal News in Hindi, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति का हिस्सा बने कंप्यूटर बाबा आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में खुलकर कांग्रेस का समर्थन करने वाले कंप्यूटर बाबा को अब उड़नखटोला चाहिए। उन्होंने नर्मदा नदी के निरीक्षण के लिए सरकार से हेलीकाप्टर की मांग की है।

Computer BaBa demands of Helicopter just after taking Charge

नर्मदा के लिए अगर जल्द काम करना है तो हेलीकॉप्टर से देखना पड़ेगा कि कहां-कहां गन्दगी है, कहां काम करना है। जल्दी देखने के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए। कम्प्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से उन्होंने हेलीकाप्टर की मांग रखी है।

<strong>Sumitra Mahajan : 'ताई' को राज्यपाल बनाए जाने की अफवाह जोरों पर, बिना पुष्टि के बधाई दे रहे BJP नेता</strong>Sumitra Mahajan : 'ताई' को राज्यपाल बनाए जाने की अफवाह जोरों पर, बिना पुष्टि के बधाई दे रहे BJP नेता

दरअसल, कंप्यूटर बाबा को नर्मदा, मंदाकिनी और क्षिप्रा नदी न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बाबा ने नर्मदा, क्षिप्रा, मंदाकिनी में अवैध उत्खनन रोकने के लिए टोल फ्री नंबर 1800120106106 जारी किया। इस नंबर पर शिकायत होगी।

Computer BaBa demands of Helicopter just after taking Charge

वहीं मीडिया से चर्चा में बाबा ने कहा नर्मदा तट के दोनों ओर पेड़ लगाने और नर्मदा को सुरक्षित करने के लिए मेरे साथ संत समाज लगा रहेगा। उन्होंने कहा नर्मदा के निरीक्षण के लिए दिग्विजय सिंह से हेलीकॉप्टर की मांग की है। उनका कहना है कि जल्दी काम करना है तो हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करना पड़ेगा। कंप्यूटर बाबा ने कहा नदियों के संरक्षण को लेकर सुझावों के आधार पर काम करूँगा। अवैध रेत उत्खनन को रोकेंगे।

<strong>7 फेरे कराने वाले पंडित के साथ भागी दुल्हन दिल्ली-जम्मू घूमकर लौटी और बोली-'इनकी दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी'</strong>7 फेरे कराने वाले पंडित के साथ भागी दुल्हन दिल्ली-जम्मू घूमकर लौटी और बोली-'इनकी दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी'

पदभार ग्रहण करने के बाद कम्प्यूटर बाबा ने घोषणा भी की कि नर्मदा संरक्षण के लिए नर्मदा युवा सेना का गठन किया जाएगा। गौरतलब है कि कम्प्यूटर बाबा को 11 मार्च को "नर्मदा, मंदाकिनी और क्षिप्रा नदी न्यास" का अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन बाबा के अध्यक्ष बनने के कुछ घंटे बाद आचार संहिता लग गई थी जिस कारण बाबा पदभार ग्रहण नहीं कर पाए थे। जिसके बाद अब उन्होंने पदभार ग्रहण किया है।

Comments
English summary
Computer BaBa demands of Helicopter just after taking Charge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X