भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फिजियोथैरिपिस्ट बहन करना चाहती थी शादी, छोटे भाई ने इस वजह से ले ली जान

Google Oneindia News

भोपाल। भोपाल के कमला नगर इलाके में बीते दिनों हुई फिजियोथैरिपिस्ट की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि युवती का छोटा भाई ही निकला। युवक ने खुद अपनी बड़ी बहन की हत्या की बात कबूल की है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

brother arrested for killing elder sister in bhopal

क्यों की बहन की हत्या

मूल रूप से घोड़ा डोंगरी जिला बैतूल की रहने वाली थी वंदना भुमरकर (35) आंबेडकर नगर में अकेली रहती थी। वंदना फिजियोथैरिपिस्ट थी और परिवार का भरण पोषण करती थी। बैतूल से उसकी मां व छोटे भाई का आना-जाना था। छोटा भाई बबलू उर्फ महेश बेरोजगार था। वंदना शादी कर घर बसाना चाहती थी, लेकिन छोटा भाई इससे नाराज था। उसे डर था कि बहन शादी कर अपने ससुराल चली गई तो घर का खर्च कैसे चलेगा।

संदिग्ध मौत पर पुलिस ने की जांच

11 अक्टूबर को वंदना की मां ने उसे जेपी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था। मां ने मौत पर शंका जाहिर की थी। पुलिस ने शंका के आधार पर पोस्टमार्टम करवाया, रिपोर्ट में आया कि युवती की मौत मुंह व नाक दबाने से हुई है। इस आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। वंदना के छोटे भाई बबलू (32) पर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में कई सवालों के जवाब उसके पास नहीं थे। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसने सोचा था कि बहन की हत्या करने के बाद उसकी जमापूंजी और फ्लैट उसे मिल जाएगा।

मुंह-नाक दबाकर हत्या

जांच अधिकारी विजय सिसोदिया के मुताबिक, बबलू ने बताया कि घटना के दिन उसकी बहन वंदना मुंह के बल पलंग पर लेटी थी। इस दौरान उसके छोटे भाई ने पीठ पर बैठकर वंदना का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी थी। घटना के समय बगल के कमरे में उनकी मां सो रही थी। हत्या की बात उन्हें नहीं पता चली।

Comments
English summary
brother arrested for killing elder sister in bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X