भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sidhi: सीधी और चुरहट में BJP का सूपड़ा साफ, दोनों सीटों में कांग्रेस का कब्जा

Google Oneindia News

सीधी 13 अगस्त। जिले के नगरीय निकाय के चुनाव में नगर पालिका परिषद सीधी और नगर पंचायत परिषद चुरहट के चुनाव संपन्न हुए दोनों परिषदों में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत के साथ कब्जा किया। नगर पालिका परिषद में कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी काजल वर्मा और उपाध्यक्ष पद पर दान बहादुर सिंह निर्वाचित हुए। चुरहट नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी मोनिका गुप्ता अध्यक्ष पद पर एवं अजय पांडे उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के अनुसार

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के अनुसार

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में यह जीत सीधी और चुरहट नगर पालिका क्षेत्र की जनता जनार्दन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है। कांग्रेस पार्टी का 1-1 कार्यकर्ता संगठित होकर चुनावों में गया, जिसका रिजल्ट यह रहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस पार्टी के पार्षद चुनावों में जीत हुई हैं। मैं आशा और विश्वास व्यक्त करता हूं कि नगर पालिका परिषद सीधी और चुरहट के क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं के निराकरण कि जो प्रतिबद्धता चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने आम जनमानस से की थी। उस पर यह नई परिषद पूरी तरह से खरी उतरेगी। आप सब 1 रणनीति और व्यवस्था के साथ नगर पालिका परिषद सीधी और चुरहट के विकास के लिए लग जाएंं, जिससे 1 सुंदर और स्वच्छ शहर के निर्माण का सपना पूरा हो सके।

सीधी नगर पालिका में किसे कितने वोट मिले

सीधी नगर पालिका में किसे कितने वोट मिले

अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस की काजल वर्मा को जहां 14 वोट मिले वहीं बीजेपी की पूनम सोनी को 10 वोट मिले। उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के दानबहादुर सिंह को 16 वोट व बीजेपी की पूनम सोनी को 8 वोट मिले। इस तरह 18 साल बाद नगर पालिका परिषद सीधी में कांग्रेस का फिर से कब्जा हो गया है।

चुरहट में कांग्रेस में क्रास वोटिंग भी

चुरहट में कांग्रेस में क्रास वोटिंग भी

नगर परिषद चुरहट में कुल 15 पार्षद थे। जिसमें कांग्रेस के 10, बीजेपी के 3 व 2 निर्दलीय पार्षद थे। चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मोनिका गुप्ता को 9 वोट मिले। जबकि बीजेपी की शांति पटेल को 6 वोट मिले। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस को यहां क्रास वोटिंग का सामना करते हुए 1वोट का नुकसान अपनी पार्टी की ओर से ही उठाना पड़ा। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में उतरे अजय पाण्डेय को 10 वोट तथा निर्दलीय तथा बीजेपी समर्थित कुशुम सोनी को 5 वोट प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस को अपने सभी पार्षदों का वोट मिला।

सीधी में निर्दलीय रहे बीजेपी के साथ

सीधी में निर्दलीय रहे बीजेपी के साथ

जानकार पंडितों का कहना है कि नगर पालिका सीधी में संपन्न हुए निर्वाचन के दौरान अध्यक्ष पद के निर्वाचन में कांग्रेस को अपने सभी 14 पार्षदों का वोट मिला। वहीं बीजेपी की पूनम सोनी को बीजेपी के 6 पार्षदों के साथ ही, 3 निर्दलीय एवं 1 आप पार्षद का भी वोट मिला। ये अवश्य रहा कि उपाध्यक्ष के निर्वाचन में कांग्रेस के दानबहादुर सिंह को कांग्रेस के सभी 14 पार्षदों के साथ 2 अन्य पार्षदों का वोट भी मिला।

बीजेपी कांग्रेस का मंथन शुरू

बीजेपी कांग्रेस का मंथन शुरू

उपाध्यक्ष पद के लिए भी पूनम सोनी को चुनाव मैदान में उतरने के बाद उनका दो वोट घटा। उन्हें बीजेपी के 6 पार्षदों के साथ ही अन्य दो पार्षदों का मत मिलाकर 8 वोट प्राप्त हुए। वोटो में भिन्नता को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में विचार मंथन भी अब शुरू हो चुका है। जिसका सटीक जवाब भी आने वाले दिनों में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- MP: श्रीकांत त्यागी के बाद रीवा में BJP नेता की गुंडागर्दी, रिटायर फौजी के साथ सैलून में घुसकर की मारपीट

Comments
English summary
BJP's clear in Sidhi and Churhat, Congress captures both the seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X