भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक ही मोहल्ले के 10 लड़कों की दुल्हन बनने चली यह लड़की, जानिए क्या देख उड़े सारे 'लड़कों' के होश!

Google Oneindia News

भोपाल। शादी के नाम पर आए दिन सामने आने वाले ठगी के मामलों में से यह सबसे अनूठा है। वो इसलिए क्योंकि इसमें एक लड़की एक साथ एक ही मोहल्ले के 10 लड़कों की दुल्हन बनने ही वाली थी। सभी लड़के इस लड़की को दुल्हन बनाकर अपने घर लाने का ख्वाब संजो ही रहे थे कि ऐसा खुलासा ​हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए।

समायरा जन कल्याण समिति पर आरोप

समायरा जन कल्याण समिति पर आरोप

हुआ यूं कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना पुलिस के पास शुक्रवार को 10 युवकों ने समायरा जन कल्याण समिति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में आरोप लगाया ​गया है कि अशोका गार्डन इलाके में संचालित समिति की महिला सदस्यों ने डेढ़ माह के अंदर शादी कराने का वादा कर उनसे 25-25 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद सभी को एक ही लडक़ी को दिखाकर ठगा गया है।

400 कमरों के महल में रहते हैं महाआर्यमन सिंधिया, पिता ज्योतिरादित्य का यह VIDEO शेयर कर फिर आए चर्चा में400 कमरों के महल में रहते हैं महाआर्यमन सिंधिया, पिता ज्योतिरादित्य का यह VIDEO शेयर कर फिर आए चर्चा में

सबके पास समान फोटो-मोबाइल नबंर

सबके पास समान फोटो-मोबाइल नबंर

शादी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह का खुलासा तब जब दुबे कॉलोनी पदमकुंड वार्ड खंडवा निवासी सचिन गाठी को एक दिन पता चला कि उसी के मोहल्ले के 9 अन्य युवकों की भी भोपाल शादी होने वाली है। इस पर सचिन व अन्य युवकों ने एक दूसरे को होने वाली दुल्हन की फोटो दिखाई, जो एक ही निकली। फिर मोबाइलों का मिलान किया तो वो भी समान निकले। इस पर सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई।

पुलिस थाने में प्रेमी-प्रेमिका बन पहुंचा यह जोड़ा पति-पत्नी बनकर लौटा, शादी करवाकर टीआई ने दिया आशीर्वादपुलिस थाने में प्रेमी-प्रेमिका बन पहुंचा यह जोड़ा पति-पत्नी बनकर लौटा, शादी करवाकर टीआई ने दिया आशीर्वाद

अब बंद आ रहा मोबाइल

अब बंद आ रहा मोबाइल

उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो वह नंबर बंद मिला। पुलिस को दी शिकायत में सचिन ने बताया कि 26 सितंबर 2018 को वह समायरा जनकल्याण समिति के ऑफिस आया था। ऑफिस में उन्हें तीन महिलाएं मिलीं जिन्होंने खुद का नाम प्रीति ठाकुर, ज्योति, सुनीता बताया।उन्होंने उसे बताया कि उनकी समिति शादी कराने का काम करती है।

फिर जिंदा हो जाने की उम्मीद में रातभर नमक में दबाकर रखे दो भाइयों के शव, जानिए क्या हुआ?फिर जिंदा हो जाने की उम्मीद में रातभर नमक में दबाकर रखे दो भाइयों के शव, जानिए क्या हुआ?

फीस के नाम पर वसूले रुपए

फीस के नाम पर वसूले रुपए

शादी के लिए लड़की तलाशने लड़के पक्ष से 25 हजार रुपए की फीस जमा कराई जाती है। फीस जमा होने के बाद डेढ़-दो माह के अंदर शादी करा दी जाती है। सचिन का कहना है कि प्रीति के झांसे में आकर उसने 25 हजार रुपए जमा कर दिए। इसके बाद प्रीति ने उसे एक लड़की दिखाई। दावा किया कि डेढ़ माह के अंदर तुम-दोनों की शादी हो जाएगी। भरोसा जीतने के लिए लड़की का मोबाइल नंबर समेत उसकी पूरी कुंडली दी।

शादी की बात को हर बार टाल देती

शादी की बात को हर बार टाल देती

शादी के नाम ठगी करने वाले इस गिरोह पर लड़कों को इसलिए शक नहीं हुआ क्योंकि वह सभी लड़कों से फोन पर बात किया करती थी। लड़के शादी की बोलते तो बात टाल देती थी। इस बीच उसकी हकीकत उजागर होने पर सतीश, संदीप, अमित, छगन, सचिन गोयल, संजय गोयल, आशिष, जीतेन्द्र गोयल, मोहन, सचिन गाठी समेत 10 युवकों ने पुलिस से शिकायत की है।

अंग्रेजी में बात करती थी वो

अंग्रेजी में बात करती थी वो

पीड़ित युवक सचिन का कहना है कि समिति सुनियोजित तरीके से ठगी का कारोबार कर रही है। वह युवकों को अलग-अलग दिन बुलाती थी। इसके बाद ऑफिस के कमरे में बैठी एक मॉडर्न युवती को शादी के लिए दिखाया जाता था। युवती छोटे कपड़े पहने रहती थी। वह अंग्रेजी में हम लोगों से बात करती थी।

ठगी का अहसास नहीं होने दिया

ठगी का अहसास नहीं होने दिया

पीड़ित युवक संजय गोयल ने बताया कि समिति की तरफ से उन्हें एक टोकन दिया गया था। जिसमें लड़की का बायोडाटा था। सभी को मिले टोकन में एक ही लड़की का मोबाइल नंबर है। लड़की फोन पर हर रोज अलग-अलग वक्त में प्रेमभरी बातें करती थी। इससे ठगी का अहसास नहीं हुआ।

Comments
English summary
A Girl became 'bride' of 10 boys together in Bhopal MP : भोपाल। शादी के नाम पर आए दिन सामने आने वाले ठगी के मामलों में से यह सबसे अनूठा है। वो इसलिए क्योंकि इसमें एक लड़की एक साथ एक ही मोहल्ले के 10 लड़कों की दुल्हन बनने ही वाली थी। सभी लड़के इस लड़की को दुल्हन बनाकर अपने घर लाने का ख्वाब संजो ही रहे थे कि ऐसा खुलासा ​हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X