भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कमलनाथ सरकार में 46 'कुत्तों' के तबादले, BJP बोली-'इनको तो बख्श दो सरकार'

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। सत्ता पर काबिज होने के बाद कमलनाथ सरकार लगातार अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले कर रही है। अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों के बाद अब सरकार ने पुलिस के खोजी कुत्तों का भी ट्रांसफर कर दिया है। जिसकी लिस्ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दी गई है।

46 Dog squad transfer in Madhya pradesh

आदेश के मुताबिक 23वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल में करीब 46 कु्त्तों का तबादला किया गया है। कुत्तों के साथ-साथ उनके डॉग हैंडलर्स का भी ट्रांसफर किया गया है। इससे 46 खोजी कुत्ते इधर से उधर हो गए हैं। इनमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर डॉग्स शामिल हैं।

तबादलों की इस सूची से मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला भी अछूता नहीं रहा। सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा से डफी नाम के स्निफर डॉग को भोपाल के मुख्यमंत्री आवास भेजा गया है। भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में सेवा दे रहे डॉग मास्को, जया और रीमा की विदाई करते हुए डफी, रेणु और सिकंदर की नवीन पदस्थापना की गई है। पीटीएस डॉग 23वीं वाहिनी विसबल के द्वारा डॉग हैंडलरों को उनके डॉग के साथ तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक ड्यूटी के ए नवीन स्थान पर पदस्थ किया गया है।

<strong>प्रेमी ने कांस्टेबल पत्नी की खाकी वर्दी से प्रेमिका को बना दिया पुलिसवाली, फिर दोनों यह काम करते पकड़े गए</strong>प्रेमी ने कांस्टेबल पत्नी की खाकी वर्दी से प्रेमिका को बना दिया पुलिसवाली, फिर दोनों यह काम करते पकड़े गए

कुत्तों की तबादला सूची आने के बाद प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हल्ला बोला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हाय रे बेदर्दी कांग्रेस सरकार कुत्तो को तो छोड़ देते ... ! पुलिस विभाग ने किए कुत्तो के थोकबंद तबादले. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का वश चले और कोई माल देने वाला मिल जाए तो वो जमीन और आसमान का स्वयं के व्यय पर तबादला कर दे.'

Comments
English summary
46 Dog squad transfer in Madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X