भिंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एटीएम मशीन नोट नहीं गिन पाती इसलिए दो लोगों ने कर दिया सवा करोड़ का गबन

भिंड मे प्राइवेट कंपनी के 2 कर्मचारियों ने एटीएम मे रुपय भरने के दौरान कर दिया सवा करोड़ का गबन, कोतवाली मे हुआ मामला दर्ज।

Google Oneindia News

भिंड, 14 मई। एटीएम में रुपए भरने वाले 2 कर्मचारियों ने ही सवा करोड़ रुपए का गबन कर दिया। एटीएम मशीन में रुपए डालते वक्त मशीन नोट नहीं गिन पाती है इसी बात का फायदा उठाकर धोखाधड़ी की इस वारदात को अंजाम दिया गया। मामले का खुलासा होने पर भिंड की कोतवाली पुलिस ने 2 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी के यह कर्मचारी भिंड के ही निवासी हैं।

atm

सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड नाम की कंपनी राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न बैंकों से अनुबंध के तहत विभिन्न बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का कार्य करती है। इसी कंपनी के ग्वालियर के ब्रांच मैनेजर मनीष कौल ने भिंड की कोतवाली पुलिस से इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हीं की कंपनी के दो कर्मचारियों ने एटीएम में पैसे डालने के दौरान सवा करोड़ रुपए का गबन कर दिया है। दोनों कर्मचारियों के नाम आशीष जादौन और सत्येंद्र सिंह बताए गए हैं। दोनों ही कर्मचारी भिंड के ही निवासी हैं।

कंपनी का ऑडिट होने पर हुआ गबन का खुलासा
दरअसल भिंड में बैंकों के एटीएम में रुपए भरने वाले दोनों कर्मचारी आशीष जादौन और सत्येंद्र सिंह को इस बात की जानकारी थी कि एटीएम में रुपए भरते वक्त एटीएम द्वारा स्वयं नोटों की गिनती नहीं की जाती है। इसी बात का फायदा इन दोनों कर्मचारियों ने उठाया और धीरे-धीरे करके तकरीबन सवा करोड़ रुपए का गबन कर दिया। जब कंपनी में ऑडिट हुआ तो इस गबन का खुलासा हो गया।

गबन का मामला उजागर होने पर दोनों कर्मचारियों ने लौटा दिए 10.5 लाख रुपए
कंपनी के ऑडिट के दौरान जब इस बात का खुलासा हुआ कि सवा करोड़ रुपए का गबन हुआ है तो इस बारे में कंपनी के दोनो कर्मचारियों आशीष यादव और सत्येंद्र चौहान से कंपनी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई। कंपनी के अधिकारियों के सामने आशीष और सत्येन्द्र दोनों ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली। इतना ही नहीं उन्होंने कंपनी को पूरे पैसे वापस वापस करने का भरोसा भी दिया। चार किस्तों में दोनों ने कंपनी को ₹1050000 वापस लौटा दिए लेकिन इसके बाद दोनों ने कंपनी को पैसे लौटाना बंद कर दिया।

नवंबर 2021 से जनवरी 2022 तक चला गबन का खेल
आशीष और सत्येंद्र ने पैसों की हेराफेरी का यह सिलसिला नवंबर 2021 में शुरू किया था। किसी एटीएम में ₹500 कम डाले तो किसी एटीएम में ₹5000 कम डाले। धीरे-धीरे इनके हौंसले बढ़ते गए और ज्यादा पैसे की हेराफेरी करना शुरू कर दिया जानकारी के अनुसार अकेले गोरमी के एटीएम से ही इन दोनों कर्मचारियों ने 29 लाख 53 हजार रुपए की हेराफेरी की है। इसी तरह भिंड जिले के अन्य इलाकों में स्थित एटीएम से भी इन दोनों कर्मचारियों ने रुपयों की गड़बड़ी की है।

Comments
English summary
two employees embezzled while on duty to fill money in atm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X