चंबल में भी दिखने लगा पेट्रोल-डीजल की किल्लत का असर, कई पेट्रोल पंप पर लगा ताला
भिंड, 16 जून। प्रदेशभर में हुई डीजल पेट्रोल की किल्लत का असर अब चंबल अंचल में भी देखने को मिल रहा है। चंबल के भिंड और मुरैना के कई पेट्रोल पंप पर ताले लग गए है। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए पहुंचने वाले लोग मायूस होकर वापस लौट रहे है। लोग पेट्रोल और डीजल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।

भिंड और मुरैना मे कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके है लेकिन जो पेट्रोल पंप खुले हुए है वहां पहुंचकर भी लोग परेशान हो रहे है। किसी पेट्रोल पंप पर सिर्फ पेट्रोल है तो किसी पेट्रोल पंप पर सिर्फ डीजल है। ऐसे पेट्रोल और डीजल के एक ही स्थान पर नहीं मिलने से भी लोग परेशान हो रहे हैं।
पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव मे भी दिख रहा असर
पेट्रोल और डीजल की किल्लत का असर चुनाव ड्यूटी मे लगे कर्मचारियों पर भी दिखाई दे रहा है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव मे लगी हुई है वे समय पर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंच पा रहे है। पेट्रोल और डीजल की तलाश में उनका समय बर्बाद हो जाता है। एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप पर जाकर लोगो को अपने वाहनों के लिए ईंधन मिल पा रहा है।
फसल की बुवाई को लेकर किसानों की बढ़ी चिंता
बारिश आने के बाद किसान अपने खेतों मे फसल बुवाई का काम शुरु कर देते हैं। ऐसे में उन्हें खेतों में ट्रेक्टर चलाने समेत अन्य कार्य के लिए डीजल की आवश्यकता होती है लेकिन डीजल की किल्लत को देखकर किसान परेशान हो गए है। अगर इसी तरह डीजल की किल्लत बनी रही तो किसानों को खाद की तरह डीजल लेने के लिए भी परेशान होना पड़ेगा।
पेट्रोल पंप संचालक भी है परेशान
पेट्रोल और डीजल की किल्लत झेल रहे पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की किल्लत की वजह से उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहक पेट्रोल और डीजल की तलाश मे पंप पर आते है लेकिन उन्हें हम पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है। इससे उनका ग्राहक तो परेशान होता ही है साथ ही पंप संचालक भी ग्राहक को लौटाते वक्त काफी पीड़ा का अनुभव करते है।
हाईवे पर मौजूद पेट्रोल पंप पर भी नहीं मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
मुरैना और भिंड जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर कई पेट्रोल पंप मौजूद है लेकिन इन दिनों इनमें से कई पेट्रोल पंप पेट्रोल और डीजल नहीं होने की वजह से सूखे पड़े हुए है। हाईवे से गुजरने वाले लोग इस पंप पर ईंधन भरवाने के लिए रुकते हैं लेकिन उन्हें बिना ईंधन भरवाए ही वापस लौटना पड़ जाता है।
Comments
English summary
the effect of petrol diesel shortage was visible in chambal too, many petrol pumps were closed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें