भिंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पहले मारी कार से टक्कर फिर काट ले गए दलित का हाथ

भिंड के लहार इलाके में दबंगों ने फरसे से काट दिया दलित का हाथ, कटा हुआ हाथ अपने साथ ले गए दबंग, पीड़ित ने की लहार ताने में शिकायत, जांच शुरु

Google Oneindia News

भिंड, 23 मई। भिंड के लहार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर दबंगों ने एक दलित का हाथ फरसे से काट दिया और कटे हुए हाथ को अपने साथ ले गए। घायल दलित ने ग्वालियर में अपना उपचार करवाया और स्वस्थ हो जाने के बाद इस बात की शिकायत लहार थाना पुलिस से आवेदन देकर की है।

sanju
यह दिल दहलाने देने वाला घटनाक्रम रावतपुरा सानी निवासी संजू दोहरे के साथ हुआ है। संजू दोहरे ने 19 मई को लहार थाने पहुंचकर पुलिस से इस बात की लिखित शिकायत की है कि 15 मई को संजू अपने मामा के लड़के के एक कार्यक्रम में शामिल होकर जब अपने गांव वापस लौट रहा था तो रास्ते में सफेद रंग की कार ने उसे सामने से टक्कर मार दी और जब वह नीचे गिरा तो फरसे उसका हाथ काट दिया।
हाथ काट कर चले गए दबंग
संजू ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया है की कार की टक्कर से जब उसकी मोटरसाइकिल लड़खड़ाई और वह जमीन पर गिर गया तो उसकी मोटरसाइकिल पर बैठा महेश भी जमीन पर गिर गया। तभी कार में से कायम सिंह, तार सिंह, गोलू सिंह और बलवीर सिंह नीचे उतरे। यह सभी रावतपुरा सानी गांव के निवासी हैं। उन्होंने संजू से कहा कि तू बहुत नेतागिरी करता है। उन्होंने संजू को गालियां देते हुए मारपीट की और इसके बाद कायम सिंह ने फरसे से संजीव को जान से मारने की नियत से उस पर वार किया, संजू ने खुद को बचाने के लिए हाथ आगे किया जिस वजह से संजू का हाथ कट कर गिर गया।
कटा हुआ हाथ संग ले गए दबंग
संजू ने आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है कि जब उसका हाथ कट कर जमीन पर गिर गया तो हमलावरों ने कटे हुए हाथ को गाड़ी में फेंक दिया और धमकाते हुए कहा कि आज उसका हाथ साथ लेकर चलते हैं और अगर आगे से इस ने गड़बड़ की तो इसकी गर्दन काट देंगे।
संजू के साथ मौजूद महेश ने बुलाई एंबुलेंस
संजू ने बताया कि उसके साथ मौजूद महेश ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और गंभीर रूप से घायल संजू को लेकर लहार अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ने संजू की गंभीर हालत को देखते हुए से ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में संजू की हाथ की सर्जरी की गई।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजू पहुंचा थाने
संजू ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि उसे 17 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद 18 मई को वह अपने गांव रावतपुरा सानी वापस लौट आया। 19 मई को वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई।
पुलिस ने कहा मामले की चल रही है जांच
संजू द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पर जब पुलिस से बातचीत की गई तो पुलिस ने बताया कि अभी संजू द्वारा दिए गए आवेदन की जांच चल रही है क्योंकि संजू द्वारा जिन लोगों के नाम बताए गए हैं उनकी लोकेशन देखी जा रही है। इसलिए फिलहाल इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है जांच हो जाने के बाद ही सत्यता सामने निकलकर आएगी।
Comments
English summary
in bhind the hand of a dalit youth was cut off by a car rider the victim youth complained the the police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X