भिंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डायबिटीज की मरीज 81 साल की दादी ने दिया COVID-19 को मात, पंजाब के सीएम ने शेयर किया Video

Google Oneindia News

चंडीगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। अभी तक विश्व के 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 88 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि इनमें से 3,40,000 लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को मात दिया है। कोरोना वायरस को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस महामारी से बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है, लेकिन पंजाब की एक 81 वर्षीय दादी ने कोरोना को हरा कर साबित कर दिया कि कोई भी इस महामारी के चंगुल से बाहर आ सकता है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने शेयर किया वीडियो

पंजाब के मुख्यमंत्री ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपने अनुभव के बारे में बता रही हैं। वीडियो में वह बताती हैं कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था और वह डायबिटीज व उच्च रक्तचाप की भी मरीज हैं। बावजूद इसके उन्होंने डॉक्टर के सभी दिशा निर्देशों को माना, समय पर खाना, सोना किया जिसके चलते अब वह कोरोना के खतरे से बाहर आ चुकी हैं।

81 वर्षीय कुलवंत निर्मल ने दिया कोरोना को मात

81 वर्षीय कुलवंत निर्मल ने दिया कोरोना को मात

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार 81 वर्षीय महिला का नाम कुलवंत निर्मल है और वह पंजाब के मोहाली में रहती हैं। कुलवंत निर्मल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपनी इच्छा शक्ति से उसे हराया और अब स्वस्थ होकर घर पर आ गई हैं। कुलवंत निर्मल राज्य के उन मरीजों में शामिल हैं जो संक्रमण से उबर चुके हैं। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, 'डॉक्टरों ने मेरा ध्यान रखा, कभी भी बीमारी से न डरें, सरकार और डॉक्टर जो भी कह रहे हैं उसका पालन करें।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुई दादी की कहानी

सोशल मीडिया पर वायरल हुई दादी की कहानी

वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, 'अपनी इच्छा शक्ति मजबूत रखें, हिम्मत रखो और दुआ करो। वाहेगुरु तुम्हें बचा लेंगे।' मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो अब तेजी से वायलर हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दादी को इच्छाशक्ति को सलाम किया है। उनके बेटे गुरमिंदर सिंह ने कहा कि जब वह अपनी मां को एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं, तब उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में रहना पड़ता था।

गांव के सरपंच भी हुए ठीक

गुरमिंदर सिंह ने कहा कि उनकी मां, 30 साल से मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी के मरीज हैं। कुलवंत निर्मल की तरह ही पथलवा गांव के सरपंच हरपाल सिंह भी कोरोना वायरस से जंग जीतकर अब अपने घर आ चुके हैं। हरपाल सिंह को डॉक्टरों ने पूरी तरह से ठीक घोषित कर दिया है। बता दें कि पंजाब में अब तक कुल 14 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके है।

यह भी पढ़ें: कोरोना फैलाने के लिए फेंके गए नोट, ऐसी अफवाह उड़ाने वाले तीन के खिलाफ FIR दर्ज

Comments
English summary
Diabetes and blood pressure patient 81-year-old Mohali woman defeated COVID-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X