नेशनल हाईवे 719 पर बना चंबल पुल 4 महीने के लिए हो सकता है बंद
भिण्ड, 3 जुलाई। भिंड और इटावा के बीच नेशनल हाईवे 719 पर बना चंबल नदी का पुल अगले 4 महीने के लिए बंद हो सकता है। पुल की मरम्मत के लिए इसे लेकर विचार चल रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो पुल की अच्छी मरम्मत के लिए 4 महीने इस पुल पर से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले चंबल पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से फिलहाल इस पर से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है और इस पुल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के इटावा के लोक निर्माण विभाग द्वारा यह मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है।
पुल की पूरी मरम्मत के लिए लग सकता है 4 महीने का समय
पुल की मरम्मत कर रही कंपनी एएम बिल्डर से मिली जानकारी के अनुसार पुल की मरम्मत में तकरीबन 4 महीने का समय लग सकता है। चंबल पुल की 12 बेयरिंग के बदलने का काम किया जाना है। इसके साथ ही चंबल पुल की 28 बेयरिंग की मरम्मत भी होनी है। इस पूरी मरम्मत को 4 महीने का समय लग जाएगा।
पुल पर से वाहनों को पूरी तरह कर दिया जाएगा प्रतिबंधित
क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के लिए 27 जून से ही चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है, सिर्फ हल्के वाहन ही अभी पुल से गुजर रहे हैं, लेकिन अगर पूरे पुल की अच्छे से मरम्मत करना है तो पूरे पुल पर हल्के वाहनों की आवाजाही भी बंद करना होगी।
पुल पर आवागमन बंद होने पर बढ़ जाएगा 40 किलोमीटर का सफर
चंबल पुल पर अगर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया तो भिंड से इटावा पहुंचने के लिए 40 किलोमीटर की दूरी बढ़ जाएगी। ट्रैफिक को फिर भिंड के फूप इलाके के भोनपुरा से डायवर्ट करके हनुमंत चौराहा होते हुए इटावा के लिए भेजा जाएगा। ऐसा करने से भिंड से इटावा तक वाहनों को 40 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। दूरी के साथ-साथ इसमें समय भी बढ़ जाएगा।
भारी वाहनों की आवाजाही से पुल हो जाता है बार-बार क्षतिग्रस्त
नेशनल हाईवे 719 पर चंबल नदी पर स्थित यह पुल काफी जर्जर हालत में पहुंच गया है। हर दो-तीन साल के अंतर से इस पुल पर क्षतिग्रस्त होने की वजह से मरम्मत का कार्य करना पड़ता है। भिंड से निकलने वाली रेत और गिट्टी से भरे ओवरलोड वाहनों की वजह से यह पुल लगातार क्षतिग्रस्त हो रहा है। कई बार उत्तर प्रदेश की तरफ चेकिंग होने की वजह से पुल पर भारी वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। इस वजह से भी पुल क्षतिग्रस्त हो जाता है।
Comments
English summary
chambal bridge located on national highway 719 in bhind may be closed for 4 months
Story first published: Sunday, July 3, 2022, 14:25 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें