भिंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथ ठेले पर पिता को लिटाकर 6 किलोमीटर तक ठेले को धकेलता रहा मजबूर बेटा

भिंड में 108 एंबूलेंस नहीं पहुंची तो हाथ ठेले पर बीमार पिता को लिटाकर 6 किलोमीटर ठेले को धकेलकर पिता को पहुंचाया अस्पताल

Google Oneindia News

भिंड, 17 अगस्त। भोपाल से चलकर सरकारी योजनाएं भिंड पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देती हैं। ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है जब भोपाल से योजनाएं शुरू की गई लेकिन भिंड में उन योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो सका। सरकार की 108 एंबुलेंस योजना का भी भिंड जिले में यही हाल है, जिसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि एक गरीब लाचार बेटे को अपने बुजुर्ग पिता की तबीयत खराब होने पर अस्पताल पहुंचाने के लिए 6 किलोमीटर तक हाथ ठेला धकेलना पड़ा।

मारपुरा गांव से निकलकर आया मामला

मारपुरा गांव से निकलकर आया मामला

भिंड जिले के मारपुरा गांव में रहने वाले हरि सिंह के पिता की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। हरि सिंह के बुजुर्ग पिता के रीढ़ की हड्डी में अचानक परेशानी आ गई। पिता दर्द से तड़पने लगा तो बेटा हरि सिंह भी पिता को देखकर बेचैन हो उठा। हरि सिंह को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर वह क्या करें।

पिता को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को लगाया फोन

पिता को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को लगाया फोन

हरि सिंह अपने बीमार पिता को अस्पताल ले जाना चाहता था। हरि सिंह इतना गरीब है कि उसके पास खुद का मोबाइल तक नहीं है। हरि सिंह ने अपने एक पड़ोसी से मोबाइल मांगा और फिर 108 एंबुलेंस को फोन लगाकर बुलाने की कोशिश की, लेकिन बार-बार कोशिश करने के बाद भी एंबुलेंस हरि सिंह के पिता को लेने उसके घर तक नहीं पहुंच सकी।

मजबूर बेटे ने पिता को हाथ ठेले में लिटा कर पहुंचाया अस्पताल

मजबूर बेटे ने पिता को हाथ ठेले में लिटा कर पहुंचाया अस्पताल

हरि सिंह के लाख प्रयास के बावजूद जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो हरि सिंह परेशान हो उठा। उसकी जेब में इतने पैसे भी नहीं थे कि पिता के लिए कोई प्राइवेट एंबुलेंस मंगा लेता। मजबूरी में हरि सिंह ने एक हाथ ठेले पर अपने पिता को लिटाया और 6 किलोमीटर तक हाथ ठेले को धकेल कर दबोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक लेकर आया और यहां अपने पिता का उपचार करवाया।

108 एंबुलेंस योजना की भिंड में है खस्ता हालत

108 एंबुलेंस योजना की भिंड में है खस्ता हालत

सरकार की 108 एंबुलेंस योजना की भिंड में खस्ता हालत है। पिछले दिनों एक ऐसा मामला सामने आया था, जब लहार विधानसभा के ही एक गांव में फोन करने के बावजूद एंबुलेंस प्रसूता के घर तक नहीं पहुंची। इसलिए प्रसूता को लोडिंग वाहन में रखकर अस्पताल तक लाया गया। प्रसूता ने रास्ते में एक बच्चे को जन्म दे दिया और दूसरा बच्चा होने पर प्रसूता नहीं बच्चे समेत दम तोड़ दिया था।

लहार बीएमओ ने कही कार्रवाई की बात

लहार बीएमओ ने कही कार्रवाई की बात

इस मामले को लेकर जब लहार के बीएमओ डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव से सवाल किया गया तो लहार बीएमओ ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला अभी आया है वे इस पूरे घटनाक्रम के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पत्र लिखेंगे और जो भी दोषी निकल कर आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।

Comments
English summary
ambulance did not reach in bhind, the patient had to be taken to the hospital by lying on the hand cart
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X