बस्ती न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मां-बाप प्रेमी से मिलने से न रोकें इसलिए आई ननिहाल, वहां नानी ने उतार दिया उसे मौत के घाट

Google Oneindia News

बस्ती। उत्तर प्रदेश में पुरानी बस्ती के खवासबारी गांव में एक युवती अपने प्रेमी को पाने की जिद में अपनी जान गंवा बैठी। मेडिकल का कोर्स कर रही अलका यादव के प्रेम-प्रसंग के बारे में नानी को पता लगा तो उसने अपनी नातिन को मौत के घाट उतार दिया। बस्ती के एसपी पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर इस हत्या का खुलासा किया। पंकज कुमार ने बताया कि जिस युवती की हत्या हुई, उसका किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रही थी। उन्हें उसके बारे में पता लगा तो उन्होंने उसे घर भेज दिया। मगर, वह युवती घर न आकर अपने ननिहाल यानी कि नानी के पास चली गई। वहां नानी को नातिन के प्रेम-प्रसंग का पता चला तो वो गुस्सा हो गईं। आवेश में आकर उन्होंने युवती का डंडे से सिर फोड़ दिया। उसके बाद कपड़े से गला घोंट दिया। कुछ ही देर में युवती की मौत हो गई।

नानी को चला प्रेम—प्रसंग का पता तो कर दी नातिन की हत्या

नानी को चला प्रेम—प्रसंग का पता तो कर दी नातिन की हत्या

एसपी संजय के अनुसार, खवासबारी गांव में मेडिकल छात्रा 21 वर्षीय अलका ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। मृतका की नानी को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी पंकज कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नानी ने कुबूला है कि अलका अपने प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी, मगर वो अलका को रोक रही थी।

पढ़ेंं: मॉडल के प्यार में पागल हुआ कैदी, डेढ़ महीने से कर रहा फोन- पैरोल पर आते ही तुम्हें ले जाऊंगापढ़ेंं: मॉडल के प्यार में पागल हुआ कैदी, डेढ़ महीने से कर रहा फोन- पैरोल पर आते ही तुम्हें ले जाऊंगा

वह रिश्तेदार के यहां कर रही थी पढ़ाई

वह रिश्तेदार के यहां कर रही थी पढ़ाई

अलका से बहस में नानी मेवाती ने अलका पर डंडे से वार कर दिया। बाद में कपड़े की रस्सी से गला कसकर उसे मार डाला। एसपी के मुताबिक, आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया गया था। अलका संतकबीरनगर के धनघटा थाने के गोपीपुर निवासी राजेंद्र यादव की बेटी थी। वह लखनऊ में रिश्तेदार के घर रहकर एएनएम की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान अलका का सीतापुर के एक युवक से प्रेम संबंध हो गया।

पढ़ेंं: अवैध संबंध को छिपाने के लिए महिला ने अपने डेढ़ महीने के बच्चे को गला घोंटकर मारा, पकड़ी गईपढ़ेंं: अवैध संबंध को छिपाने के लिए महिला ने अपने डेढ़ महीने के बच्चे को गला घोंटकर मारा, पकड़ी गई

रिश्तेदार ने अलका को घर भेजा, वो नानी के यहां आई

रिश्तेदार ने अलका को घर भेजा, वो नानी के यहां आई

अलका के प्रेम-प्रसंग का रिश्तेदार को पता चला तो उन्होंने उसे लखनऊ से उसके घर भेज दिया। एक सितंबर को अलका अपने घर न जाकर खवासवारी स्थित नानी के पास घर चली गई, मगर, बस्ती के खवासवारी में उसने प्रेमी से बातचीत जारी रखी। एसपी के अनुसार, 11 सितंबर-2019 को मोबाइल पर बात करते समय नानी आ पहुंची।

पढ़ेंं: युवती की शादी से एक दिन पहले प्रेमी ने मिलने बुलाया, फिर पत्थर और सरिया मारकर हत्या कर दीपढ़ेंं: युवती की शादी से एक दिन पहले प्रेमी ने मिलने बुलाया, फिर पत्थर और सरिया मारकर हत्या कर दी

नानी ने मारकर फंदे से लटका दी

नानी ने मारकर फंदे से लटका दी

अलका को प्रेमी से भागने की बात करती सुन मेवाती ने टोका। अलका ने कुछ उल्टा जवाब दिया तो आवेश में आई मेवाती ने डंडे से अलका के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे वह घायल होकर गिर पड़ी। मेवाती ने उसका गला भी घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

पढ़ेंं: घरवालों से छुपकर रह रहे थे अलग-अलग मजहबों के लड़का-लड़की, स्कूल में दोनों की लाशें मिलींपढ़ेंं: घरवालों से छुपकर रह रहे थे अलग-अलग मजहबों के लड़का-लड़की, स्कूल में दोनों की लाशें मिलीं

सख्ती से पूछताछ की तो वारदात की कलई खुली

सख्ती से पूछताछ की तो वारदात की कलई खुली

इस मामले में जब पुलिस ने नानी से सख्ती से पूछताछ की तो वारदात की कलई खुल गई। उसके बाद पुलिस ने अलका की हत्या में प्रयुक्त डंडा और कपड़े बरामद कर लिए।

सफाई में नानी ने यह कहा

सफाई में नानी ने यह कहा

एसपी पंकज कुमार बताया कि हत्यारोपी नानी मेवाती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह करीब 58 वर्ष की है। उसने कहा कि मेरी नातिन अपने प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी, मगर मैं उसे रोक रही थी। इसी दौरान गुस्से में उसे पीटा।'

पढ़ेंं: 'पति-पत्नी और वो' के बीच कानपुर के रेस्टोरेंट में हाईवोल्टेज ड्रामा, भीड़ ने चप्पलों से की पिटाईपढ़ेंं: 'पति-पत्नी और वो' के बीच कानपुर के रेस्टोरेंट में हाईवोल्टेज ड्रामा, भीड़ ने चप्पलों से की पिटाई

केस सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार

केस सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार

चौंकाने वाले इस केस को सुलझाने पर एसपी ने थानाध्यक्ष सर्वेश राय की टीम को सम्मानित किया। उन्होंने उन्हें पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी पंकज, सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

पढ़ेंं: 34 साल की तलाकशुदा महिला को 19 साल के प्रेमी ने दी धमकी- मुझसे शादी नहीं की तो मार दूंगापढ़ेंं: 34 साल की तलाकशुदा महिला को 19 साल के प्रेमी ने दी धमकी- मुझसे शादी नहीं की तो मार दूंगा

Comments
English summary
Watch video: Grandmother kills Granddaughter due to Angry her love-affair at Uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X