बस्ती न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक महीने में आठ बार यश मिश्रा को काट चुका है सांप, परिजन बोले- जगह बदली फिर भी नहीं छोड़ा पीछा

Google Oneindia News

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर उस पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल है। लेकिन यह घटना सच है। यह बात हम नहीं कर रहे, बल्कि 17 वर्षीय यश मिश्र के परिजन और इलाके के लोगों ने मीडिया को बताई है। साथ ही लोगों से मदद भी मांगी है। दरअसल, बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में चंद्र मौलि मिश्र का परिवार सांप के डर दहशत में जीने को मजबूर है।

Recommended Video

एक महीने में आठ बार यश मिश्रा को काट चुका है सांप, परिजन बोले- जगह बदली फिर भी नहीं छोड़ा पीछा
5 जुलाई को डंसा था पहली बार

5 जुलाई को डंसा था पहली बार

चंद्र मौलि मिश्र के बेटे का नाम यश मिश्र उर्फ राज है, वो 17 वर्ष का है। यश मिश्र पिछले एक महीने में अब तक आठ बार सर्पदंश का शिकार हो चुका है। यश को सांप ने पहली बार पांच जुलाई को डंसा था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। वो घर आया तो सात जुलाई को फिर सांप ने उसे डंस लिया। फिर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद तो सांप के डंसने और जिला अस्पताल ले जाने का सिलसिला ही शुरू हो गया।

मौसा के घर गया, वहां भी पहुंचा सांप

मौसा के घर गया, वहां भी पहुंचा सांप

चंद्र मौलि मिश्र ने बताया कि बाद में यश के उन्होंने अपने साढू रामजी शुक्ल के घर बहादुरपुर भेज दिया। वहां कुछ दिन तक वह सुरक्षित रहा, मगर इस दौरान उसके घर वाले सांप को घर में आते जाते देखते रहे। इसी बीच 10 दिन बाद बहादुरपुर में भी सांप पहुंच गया और उसने वहां भी यश को डंस लिया। उसे फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। थक हार कर परिवार के लोग उसे घर लेकर आ गए।

25 अगस्त को डंसा था आठवीं बार

25 अगस्त को डंसा था आठवीं बार

इसी बीच सांप ने उसे आठवीं बार 25 अगस्त को पैर में डंस लिया। इस बार उसने सांप को डंडे से मारने की कोशिश की, मगर वह डंडा लेकर गिर गया और सांप निकल भागा। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद वह उसे फिर घर ले आए है।

अब तंत्र मंत्र का सहारा

अब तंत्र मंत्र का सहारा

इसके बाद परिवार के लोग अब झाड़-फूंक, तंत्र मंत्र के चक्कर में लग गए हैं। पिता चंद्र मौलि मिश्र ने बताया कि उनके बेटे को जब तीसरी बार सांप ने डंसा तो सपेरों को बुलाया गया। सपेरों ने घर के अंदर से दो जहरीले सांप निकले थे। कुछ दिन बाद चौथी बार भी सांप ने डंस लिया। उसके बाद भी सर्पदंश का सिलसिला बंद नहीं हुआ। समझ में नहीं आ रहा क्या करें। अब उन्होंने लोगों से मदद मांगी।

ये भी पढ़ें;- चूहे को निगल रहा था काला सांप, युवक ने पूंछ पकड़कर खींचा तो अचानक...ये भी पढ़ें;- चूहे को निगल रहा था काला सांप, युवक ने पूंछ पकड़कर खींचा तो अचानक...

Comments
English summary
Snake has bitten Yash Mishra eight times in a month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X