बस्ती न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भगवान शंकर और हनुमान के नाम से आई रजिस्ट्री, पता खोजने में डाक विभाग परेशान

Google Oneindia News

Basti News, बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दुबौलिया बाजार में भगवान शंकर और भगवान हनुमान के नाम से आई एक रजिस्ट्री ने क्षेत्र के डाकिए को परेशान कर रखा है। डाकिए को न तो दोनों भगवान मिल रहे हैं और न ही रजिस्ट्री लेने को कोई तैयार है। इस रजिस्ट्री पर प्रेषक का नाम पर न्यायालय एफटीसी लिखा है।

रजिस्ट्री लेने से पुजारी ने किया मना

रजिस्ट्री लेने से पुजारी ने किया मना

जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के दुबौलिया पोस्ट ऑफिस से शनिवार को एक रजिस्ट्री आई। रजिस्ट्री में पता दुबौलिया बाजार बनाम हनुमानगढ़ी लिखा हुआ है। दुबौलिया पोस्ट ऑफिस का डाकिया रजिस्ट्री लेकर दुबौलिया बाजार के हनुमान मंदिर पर पहुंचा और पुजारी से रजिस्ट्री लेने को कहा। लेकिन पुजारी ने इस रजिस्ट्री को रिसीव करने से साफ मना कर दिया।

नहीं रहता इस नाम का कोई शख्स

नहीं रहता इस नाम का कोई शख्स

बता दें कि दुबौलिया बाजार में हनुमानगढ़ी मंदिर तो है लेकिन इन दोनों नाम से कोई न तो पुजारी पहले रहा और न ही बाजार में कोई व्यक्ति ही रहता है। वहीं, पुजारी इसे किसी की साजिश मान रहे हैं। मंदिर के पुजारी कन्हैया दास ने कहा कि यहां पर कमला प्रसाद नाम का कोई शख्स नहीं रहता है। ऐसे में हो सकता है कि किसी साजिश के तहत रजिस्ट्री भेजी गई हो।

दो दिन और खोजा जाएगा

दो दिन और खोजा जाएगा

वहीं पोस्टमास्टर ने कहा कि हमारे पोस्ट ऑफिस में भगवान हनुमान और शंकर भगवान के नाम से रजिस्ट्री आई है। इस नाम का कोई आदमी नहीं मिला। हेड पोस्ट मास्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस नास से रजिस्ट्री आई है उस नाम के शख्स को दो दिन और खोजा जाएगा। उसके बाद प्रक्रिया के तहत इस रजिस्ट्री को वापस भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-गोरखपुर में चढ़ा मोदी-योगी का रंग, बाजारों में खूब बिक रही मोदी पिचकारीये भी पढ़ें:-गोरखपुर में चढ़ा मोदी-योगी का रंग, बाजारों में खूब बिक रही मोदी पिचकारी

Comments
English summary
postman is searching lord shankar and hanuman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X