बस्ती न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बस्ती: पुलिस मुठभेड़ में दलित युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बोला- शादी का दबाव डाल रही थी पूजा

Google Oneindia News

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में 23 साल की दलित युवती की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात के आरोपी तिघरा निवासी भालचन्द्र यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। किसी राहगीर की नजर गांव की सीमा के पास पड़ी युवती की नग्न लाश पर पड़ी थी। उसने पुलिस को सूचना दी थी। गांव वाले भी मौके पर पहुंचे थे तो मृतका की पहचान राम सुमेर की बेटी पूजा के तौर पर हुई थी। पूजा 10 नवंबर से ही घर से गायब थी। परिजनों ने बहुत तलाशने के बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या करने की बात कबूल ली है।

Recommended Video

बस्ती: पुलिस मुठभेड़ में दलित युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बोला- शादी का दबाव डाल रही थी पूजा
Accused of killing a dalit girl arrested in encounter

आरोपी की गिरफ्तारी पर बस्ती एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जांच पड़ताल से पता चला कि युवती कत्ल से पहले किसी युवक से मिलने गई थी। पुलिस ने जब संदेह के आधार पर उस युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली आरोपी के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। आरोपी भालचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके मोबाइल की बरामदगी की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गला दबाने से दम घुटने की वजह से युवती की मौत हुई। शरीर के बाहरी और अंदरूनी हिस्सों पर चोट के निशान नहीं मिले। रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है।

Accused of killing a dalit girl arrested in encounter

10 नवंबर को कलवारी गांव में अपने घर से पूजा शौच जाने की बात कहकर निकली थी। बहुत देर तक वह वापस नहीं लौटी तो पिता राम सुमेर ने बेटी को आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाशा। 12 नवंबर को पूजा की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी गई। 15 नवंबर को उसकी लाश गांव के पास मिली। इसके बाद एसपी हेमराज मीणा, एएसपी रविंद्र सिंह और सीओ अनिल कुमार सिंह ने गांव में जाकर घटना की जानकारी ली थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई थी। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कलवारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया। आरोपी भालचंद्र यादव ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में बताया कि पूजा उस पर घर से भागने का दबाव बना रही थी। उसने पूजा को बुलाकर उसी के सलवार से गला दबाकर मार डाला और उसे पुवाल से ढंक दिया।

बस्ती: 5 दिन से लापता युवती की मिली लाश, सपा ने पूछा- आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां? बस्ती: 5 दिन से लापता युवती की मिली लाश, सपा ने पूछा- आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां?

Comments
English summary
Accused of killing a dalit girl arrested in encounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X