बरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेहद गरीब परिवार से हैं KBC में 50 लाख जीतने वाले तेज बहादुर, आईएएस बनने की है तमन्ना

Google Oneindia News

बरेली। 20 साल के तेज बहादुर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के वसुंधरा जागीर गांव के रहने वाले हैं और बेहद ही गरीब से तालुक रखते हैं। हाल ही मैं तेज बहादुर सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचे और महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देकर 50 लाख रुपए जीत गए हैं। तेज बहादुर का मकान टूटा हुआ है और घर में बिजली तक नहीं हैं। तो वहीं, तेज बहादुर की तमन्ना आईएएस बनने की है। बता दें कि तेज बहादुर केबीसी में जीते 50 लाख रुपयों से सबसे पहले गरीबी में घर चलाने और पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत के लिए गिरवी रखे मां के कुंडल को छुड़ाने की है।

Recommended Video

KBC 12: 1 Crore के लिए Tej Bahadur से पूछा गया ये सवाल, क्या आप जानते है इसका जवाब | वनइंडिया हिन्दी
Tej Bahadur, who won 50 lakhs in Kaun Banega Crorepati, wants to become an IAS

तेज बहादुर का छात्र जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। तंगहाली और गरीबी से उबरने के लिए उसे शिक्षा ही सबसे बड़ा जरिया दिखा। फिलहाल तेज राजकीय पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग कर रहे हैं और यह उनका तीसरा साल हैं। तेज बहादुर मीडिया से बात करते हुए बताते हैं कि बरसात होने पर उसके घर में पानी भर जाता था, जिससे उनके परिवार को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते पिता की प्राइवेट नौकरी चली गई। इसके बाद तेज बहादुर ने और ज्यादा मेहनत करना शुरू कर दी।

पढ़ाई के लिए पैसे की कमी आई तो उसने खेतों में जाकर मजदूरी भी की। जब वह थक जाता था तो पेनकिलर खाकर अपनी पढ़ाई करता था। बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया। तेज बहादुर ने बताया कि बिजली का कनेक्शन लेने पर बिल देना पड़ता। इसलिए वो लैप की रोशनी में पढ़ाई करते थे। तेज की मानें तो वह अब जीते 50 लाख रुपये से सबसे पहले घर में बिजली का कनेक्शन करवाएंगे। दोनों भाई और मेहनत से पढ़ाई करेंगे। साथ ही कच्चे घर को भी दुरुस्त कराएंगे।

मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए मई ही तैयारी शुरू कर दी और टीवी पर दिखाए जाने वाले सवालों के जवाब देने पर उसके पास केबीसी से फोन आया। फोन पर उससे तीन सवाल पूछे गए और सही जवाब देने के बाद 6 हजार लोगों में उसे चुन लिया गया। सोनी लिव इन पर उसका ऑडिशन हुआ। फिर वीडियो कॉल के जरिए छह सवाल पूछे गए और परिवार की स्थिति के बारे में पूछा गया।

ये भी पढ़ें:- KBC 12: एक करोड़ के लिए बरेली के तेज बहादुर से पूछा गया यह सवाल, क्या आप जानते है इसका जवाबये भी पढ़ें:- KBC 12: एक करोड़ के लिए बरेली के तेज बहादुर से पूछा गया यह सवाल, क्या आप जानते है इसका जवाब

Comments
English summary
Tej Bahadur, who won 50 lakhs in Kaun Banega Crorepati, wants to become an IAS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X