बरेली: बेटे ने मां-बाप की गोली मारकर की हत्या, संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने ही मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मां-बाप की हत्या के बाद बेटा फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है। एसपी रोहित सजवाण का कहना है कि मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने मां बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बहरौली में दुर्गेश नाम के वकील ने अपने शिक्षक पिता और मां की गोली मारकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। परिवार के अनुसार, कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
मां-बाप की हत्या कर फरार हुआ बेटा
लालता प्रसाद का बेटा सुबह मीरगंज से अपने गांव पहुंचा और अपने माता पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जैसे परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई, उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी रोहित सजवाण का कहना है कि मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरेली: नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का वीडियो वायरल, 5 मनचले गिरफ्तार