बरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साक्षी मिश्रा के पति अजितेश ने सड़क पर युवक को जमकर पीटा, पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR

Google Oneindia News

बरेली। बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौली की बेटी साक्षी मिश्रा से इंटरकास्ट मैरिज के बाद चर्चाओं में आए अजितेश एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार अजितेश ने बरेली के राजेंद्रनगर इलाके से लेकर थाने तक जमकर गुंडई की। दरअसल, अजितेश पर आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ एक युवक की महज इसलिए पिटाई कर दी कि उसने बाइक से उसकी एसयूवी को ओवरटेक किया था। आरोप है कि अजितेश ने पिटाई करके उसका मोबाइल छीन लिया, उसको जान से मारने की धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस प्रेमनगर थाने ले आई तो वहां भी दोनों ने हंगामा किया। देर रात पीड़ित ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने उनकी कार भी कब्जे में ले ली है।

क्या है मामला

क्या है मामला

जनकपुरी में रहने वाले दीपांशु माहेश्वरी के मुताबिक वह अपने दोस्त के पिता की दवा लेने वीर सावरकर नगर गए थे। वहां से रात सवा दस बजे बाइक से लौट रहे थे। सेलेक्शन प्वाइंट चौराहे के पास उन्होंने उत्तराखंड नंबर की एक एसयूवी को ओवरटेक किया। इसके बाद एसयूवी ने उनका पीछा शुरू कर दिया। मजार के पास उनकी बाइक को साइड मारकर गिरा दिया। इसके बाद कार से उतरे दो लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पिटाई करने के बाद आरोपी कार में बैठकर भागने लगे तो दीपांशु ने मोबाइल से उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। इससे दोनों और भड़क गए। दोबारा दीपांशु जमकर पीटा और मोबाइल छीन लिया।

थाने में किया जमकर हंगामा

थाने में किया जमकर हंगामा

आरोप है कि अजितेश उस समय शराब के नशे में था। पिटाई से दीपांशु के गंभीर चोट आई हैं। अजितेश की गुंडई मोबाइल में भी रिकॉर्ड हुई। बता दें कि इसी दौरान प्रेमनगर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस वैभव गंगवार अजितेश उनकी गाड़ी व दोनों गनर को लेकर थाने आई। थाने पहुंचते ही अजितेश और वैभव गंगवार ने पुलिस पर धाक जमानी शुरू कर दी साथ ही थाने में गाली गलौज कर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हवालात में डाल दिया। घायल दीपांश का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दीपांश की तहरीर पर प्रेमनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी शराब पीकर बवाल करने, पुलिस वालों से अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाने के CCTV में कैद हुआ हंगामा

थाने के CCTV में कैद हुआ हंगामा

थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी अजितेश का हंगामा रिकॉर्ड हो गया है, जो उसके गले की फांस बन सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजितेश के साथ कार में दो गनर भी थे। वे उसे बाइक सवार से मारपीट करने से रोकते भी रहे, लेकिन वह नहीं माना। बाद में गनर मौके से चले गए। वहीं, अजितेश खुद को बेकसूर बता रहा है। गौरतलब है कि अजितेश की गुंडई का यह कोई पहला मामला नहीं है। विधायक की बेटी से प्रेम विवाह करने के बाद कोर्ट से उसे प्रोटेक्शन भी मिली है।

अजितेश के खिलाफ और भी दर्ज हैं केस: पुलिस

अजितेश के खिलाफ और भी दर्ज हैं केस: पुलिस

प्रेमनगर इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अजितेश पर लूट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आए दिन अजितेश की गुंडई के मामले आते रहते हैं। पुलिस में इसके खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं। उधर, अजितेश पूरे मामले के पीछे विधायक का हाथ होने का आरोप लगा रहा है। वह इसे साजिश कह रहा है।

ये भी पढ़ें:- अचानक बिगड़ी साक्षी मिश्रा की तबीयत, इलाज के लिए अस्पताल में कराया एडमिटये भी पढ़ें:- अचानक बिगड़ी साक्षी मिश्रा की तबीयत, इलाज के लिए अस्पताल में कराया एडमिट

Comments
English summary
Sakshi Mishra's husband Ajitesh ruckus and beaten a young man on the street
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X