बरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कफन में लिपटे पति के शव को देख गाना गाती रही पत्‍नी, रोते हुए कही ये बात

Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत हुई है। बरेली के रहने वाले 35 साल के वजीर अहमद की दो दिन पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। वजीर की मौत के बाद उनकी पत्नी बेसुध हो गई हैं। पत्नी को यकीन ही नहीं हो रहा कि जिस वजीर से उन्होंने प्यार किया, साथ जीने-मरने की कसमें खाईं वो आज उसे अकेला छोड़कर चले गए। वजीर की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दूर से कफन में लिपटे अपने पति को देख रोए जा रही हैं और अपनी लव स्टोरी सुना रही हैं। यह वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है।

कफन में लिपटे पति के शव को देखते हुए गाना गाती रही पत्नी

कफन में लिपटे पति के शव को देखते हुए गाना गाती रही पत्नी

अस्पताल के वॉर्ड में कफन से लिपटा पति का शव, दूर जाली वाले दरवाजे के उस पार खड़ी पत्नी। वीडियो में वजीर अहमद की पत्नी आंखों में आंसू लिए दूर से अपनी लव स्टोरी सुना रही हैं। पत्नी की बातें सुनकर वहां मौजूद हर शख्स रो पड़ा। दोनों की लव मैरिज हुई थी। पत्नी कहते हुए सुनाई दे रही है, ''अगर तुमको कोरोना था तो मुझे क्यों नहीं हुआ, बच्चों को क्यों नहीं हुआ।'' वो उस वक्त का गाना गा रही है जब पहली बार बजीर अहमद ने उसे देखा था।

27 अप्रैल को हुई थी कोरोना की पुष्टि

27 अप्रैल को हुई थी कोरोना की पुष्टि

35 वर्षीय वजीर अहमद ने बीते 25 अप्रैल को जांच कराई थी। 27 अप्रैल को उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह पहले से ही मधुमेह का मरीज था और उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। संक्रमित युवक बिना डिग्री के एक अस्पताल में मेडिकल प्रैक्टिस करता था, साथ ही टीबी डॉट्स सेंटर भी चलाता था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद तत्काल ही उसके परिवार के छह सदस्यों को भी क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पूरे हजियापुर इलाके को सील कर पुलिस फोर्स लगाई गई है। संक्रमित युवक के घर के एक किलोमीटर के दायरे को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।

डायबिटीज और सांस की बीमारी से पीड़ित था वजीर

डायबिटीज और सांस की बीमारी से पीड़ित था वजीर


एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 35 वर्षीय वजीर अहमद सांस और डायबिटीज से भी ग्रसित था। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस-प्रशासन की टीमों के सामने यह पता लगाने की चुनौती अब भी बनी हुई है कि युवक तक कोरोना संक्रमण आखिर कैसे पहुंचा।

बरेली में कोविड-19 से हुई पहली मौत, दो दिन पहले आई थी युवक की रिपोर्टबरेली में कोविड-19 से हुई पहली मौत, दो दिन पहले आई थी युवक की रिपोर्ट

Comments
English summary
man died due to coronavirus wife emotional video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X