बरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्या साक्षी-अजितेश शादी के पीछे है कोई साजिश, क्यों आया BJP MLA श्याम बिहारी का नाम?

Google Oneindia News

बरेली। बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और अजितेश के प्रेम विवाह में एक नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया में बीजेपी के ही एक विधायक श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक की चैटिंग वायरल हो रही है, जिसमें विधायक श्याम बिहारी पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। चैटिंग में श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक की आपस में बहस हो रही है। विकास तिवारी नाम के युवक द्वारा इस सारे बवाल के लिए श्याम बिहारी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

विधायक ने कहा- फेक है चैटिंग

विधायक ने कहा- फेक है चैटिंग

श्याम बिहारी बीजेपी की फरीदपुर विधानसभा से विधायक हैं। हालांकि, श्याम बिहारी ने इस सारी चैटिंग को फेक बताया है। साथ ही उनके द्वारा विकास तिवारी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। श्याम बिहारी का साफ कहना है की साक्षी और अजितेश के प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है। हालांकि, पहली बार कैमरे के सामने उन्होंने स्वीकार किया कि अजितेश उनका दूर का रिश्तेदार है।

घटना से दूर-दूर तक मतलब नहीं

घटना से दूर-दूर तक मतलब नहीं

विधायक श्याम बिहारी का कहना है कि इस घटना से उनका दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं है। घटना की जानकारी होते ही मैंने कोई देरी नहीं की और नामजद एफआईआर दर्ज करवा दी। उनका कहना है कि वह विकास तिवारी को नहीं जानते हैं न ही उनके पास कोई उसका कॉन्टेक्ट नंबर है। उन्होंने कहा कि अजितेश मेरी जाति के है और मेरे दूर के रिश्तेदार हैं।

साक्षी-अजितेश की घटना निंदनीय

साक्षी-अजितेश की घटना निंदनीय

श्याम बिहारी ने विधायक राजेश मिश्रा की बेटी और अजितेश के प्रेम विवाह पर बोलते हुए कहा कि ये घटना बहुत ही निंदनीय है। मैंने जब अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया तो किसी विकास तिवारी नाम की फेसबुक आईडी से श्यामबिहारी लाल और विकास तिवारी की व्हॉटसऐप चैटिंग को अभद्र भाषा के साथ फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया गया था, जिसका संज्ञान लेकर जब खोजबीन शुरू की तो पता चला कि किसी विकास तिवारी ने फर्जी कूटरचित व्हॉटसऐप चैटिंग का स्क्रीन शॉट फेसबुक पर पोस्ट किया है, जिस पर लोगों ने विधायक फरीदपुर प्रो. श्यामबिहारी लाल के बारे में अभद्र टिप्पणियां शुरू कर दीं। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि विकास तिवारी द्वारा फर्जी चैटिंग को फेसबुक पर डालने से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है और मानसिक आघात भी हुआ है। विकास तिवारी ने अपशब्दों का भी उक्त फर्जी चैट में प्रयोग किया है।

ये भी पढ़ें: साक्षी मिश्रा के बाद दीक्षा अग्रवाल का वीडियो वायरल, एक जैसी है दोनों की कहानीये भी पढ़ें: साक्षी मिश्रा के बाद दीक्षा अग्रवाल का वीडियो वायरल, एक जैसी है दोनों की कहानी

Comments
English summary
bjp mla shyam bihari name in sakshi mishra and ajitesh case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X