बरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सबा बी से सोनी बन मुस्लिम युवती ने प्रेमी अंकुर संग लिए 7 फेरे, बोली- मुझे पसंद है हिंदू धर्म

बरेली जिले में लव मैरिज के लिए मुस्लिम युवती सबा बी अपनाया हिंदू धर्म और अपना नाम रख लिया सोनी। इसके बाद अपने प्रेमी अंकुर देवल संग मंदिर में लिए सात फेरे।

Google Oneindia News

Bareilly Love Marriage News

Bareilly Love Marriage News: मोहब्बत की राह में जब धर्म आडे आने लगा तो एक मुस्लिम युवती ने अपने प्यार की खातिर मजहब की सभी दीवार तोड़ दी और शादी के बंधन में बंध गए। मुस्लिम युवती ने अपने प्रेमी अंकुर देवल संग अगस्त मुनि आश्रम में सात फेरे लिए और एक नए नाम के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर दी। दरअसल, लव मैरिज के लिए मुस्लिम युवती सबा बी ने इस्माम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम सोनी रखा लिया।

लव मैरिज का यह मामला बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी गांव का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकुर देवल और अलीगंज की रहने वाली सबा बी उर्फ सोनी की मुलाकात 6 साल पहले हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन अलग-अलग धर्म होने से उनके परिवार के लोग तैयार नहीं थे। सबा बी उर्फ सोनी ने 2 दिन पहले अपना घर छोड़ दिया और अगस्त्य मुनि आश्रम में पहुंच गई।

वहीं प्रेमी अंकुर देवर भी अगस्त्य मुनि आश्रम में पहुंच गया और दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई। जिसके बाद पंडित केके शंखधार ने सबा बी का शुद्धिकरण करवाकर नाम बदलकर सोनी रख दिया गया। इसके बाद दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी गई। सबा बी उर्फ सोनी ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। इसके लिए बाकायदा शपथ पत्र भी बनवाया है, जिसमें उसने अपना नाम सोनी देवल रखा है। इस संबंध में उसने जिला अधिकारी के यहां भी आवेदन कर दिया है।

सबा बी से सोनी देवल बनी मुस्लिम युवती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह हाईस्कूल तक पढ़ी हुई है। आधार कार्ड और हाईस्कूल की मार्कशीट के मुताबिक उसकी उम्र 21 साल से अधिक है। सबा बी उर्फ सोनी ने बताया कि हम लोगों की मुलाकात बाजार में हुई थी। अंकुर देवल और मेरे पिता जहीर अहमद कपड़े बेचने का काम करते हैं और बाजार में बैठते है। कपड़े की शॉप पर हम लोग बैठते थे और इसी दौरान हम लोगों की बातचीत होना शुरू हो गया। इसके बाद दोस्ती हुई और दोस्ती के बाद प्यार में बात बदल गई।

सबा बी उर्फ सोनी ने बताया कि मैंने शादी का प्लान बनाया और अंकुर से शादी करने की बात कही। क्योंकि मुझे हिंदू धर्म पसंद है। बताया कि हिंदू धर्म में तीन तलाक नहीं होता और मुझे पूजा करना अच्छा लगता है। तो वहीं अब गुरुवार को सबा बी ने अपने प्रेमी अंकुर से बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में प्रेम विवाह कर लिया। इस प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए साध्वी प्राची खुद पहुंची और उन्होंने दोनों प्रेमी युगल को शादी की शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया।

Recommended Video

मुस्लिम धर्म छोड़कर सवा बी बन गई सोनी जानिए क्या हैं पूरा मामला

ये भी पढ़ें:- लव मैरिज के लिए इलमा से सौम्या बनी मुस्लिम युवती, घर से भागकर सोमेश संग मंदिर में रचाई शादीये भी पढ़ें:- लव मैरिज के लिए इलमा से सौम्या बनी मुस्लिम युवती, घर से भागकर सोमेश संग मंदिर में रचाई शादी

परिवार से जताया जान का खतरा
तो वहीं, अब सबा उर्फ सोनी देवल ने कहा, मेरे पिता ने अंकुर और उसके भाई मोहित के खिलाफ 1 फरवरी को बहला फुसलाकर ले जाने की FIR कराई है। जहां पुलिस को मेरे पिता ने मेरी उम्र 16 साल बताई। मुझे नाबालिग बताकर मेरे प्रेमी अंकुर और उसके भाई को फंसाया गया है। मेरी हाईस्कूल की मार्कशीट और आधार कार्ड में मेरी उम्र 21 साल है। मैंने बालिग होने पर यह फैसला लिया है। अब हमेशा हिंदू ही बनकर रहूंगी।

Comments
English summary
Bareilly News: Muslim girl love marriage a hindu youth Ankur by becoming Soni from Saba B
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X