बरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साक्षी के पिता MLA राजेश मिश्रा की हत्या की धमकी का ऑडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश का बरेली जिला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ इंटरकास्ट मैरिज की थी। अब साक्षी मिश्रा और अजितेश की लव स्टोरी में नया मोड़ आता दिख रहा है। बता दें कि विधायक राजेश मिश्रा की हत्या की धमकी दिए जाने का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस आडियो में एक आवाज गौरव अरमान सिंह के होने का दावा किया जा रहा है जो विधायक का करीबी रह चुका है। फोन पर बातचीत के दौरान गौरव सिंह अरमान विधायक भरतौल का कत्ल करने की बात बता रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह ऑडियो पुलिस के भी पास पहुंचा है जिसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई है।

वायरल ऑडियों में विधायक की हत्या की साजिश का जिक्र

वायरल ऑडियों में विधायक की हत्या की साजिश का जिक्र

सोशल मीडिया में वायरल कथित ऑडियो में विधायक की हत्या की साजिश का जिक्र है। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इस ऑडियो में बात कर रहा शख्स गौरव सिंह अरमान है, जो कभी विधायक का करीबी हुआ करता था। लेकिन दो महीने पहले विधायक ने उसे खुद से दूर कर दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने हत्या की साजिश रची। लेकिन बाद में प्लान बदलकर विधायक के गर्व पर चोट पहुंचाकर राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई। इसी कड़ी में साक्षी और अजितेश की प्रेम-प्रसंग और शादी का ताना-बाना बुना गया। हालांकि इस कयासबाजी के सबूत अभी तक किसी के पास नहीं हैं।

पांच मिनट 19 सेकेंड का है ऑडियो

पांच मिनट 19 सेकेंड का है ऑडियो

पूरा ऑडियो पांच मिनट 19 सेकेंड का है। इसमें कभी विधायक के खास रहे गौरव सिंह अरमान का नाम लिया गया है। गौरव को पुलिस ने उमरिया-खजुरिया कांवड़ विवाद में रविवार को ही जेल भेजा था। यह ऑडियो भी उसी दिन की बातचीत बताया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। पुलिस ने ऑडियों की जांच करने के निर्देश दे दिये है। पुलिस की मानें तो मामला आईटी एक्ट से भी जुड़ा होने के कारण जांच साइबर सेल को दी गई है। एसपी सिटी अभिनंदन ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। ऑडियो की सच्चाई सामने लाने को जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हुईं

खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हुईं

फोन पर हुई बातचीत में विधायक पप्पू भरतौल के कत्ल का जिक्र आने से खुफिया एजेंसी भी चौकन्नी हो गई हैं। खुफिया विभाग यह पता लगाने में जुट गया है कि यह घटना वास्तविक है या फिर यह ऑडियो गौरव अरमान सिंह के किसी दुश्मन ने रिकॉर्ड कर वायरल किया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अगर गौरव सिंह ने यह एलान किया तो कहां और कब किया और उस दौरान उसके आसपास कौन लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:- जया प्रदा की याचिका पर हाईकोर्ट ने आजम खान को जारी किया नोटिस ये भी पढ़ें:- जया प्रदा की याचिका पर हाईकोर्ट ने आजम खान को जारी किया नोटिस

Comments
English summary
Audio of murder conspiracy of MLA Rajesh Mishra viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X