बाराबंकी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM योगी ने राहुल-अखिलेश के साथ को बताया दो बैलों की जोड़ी, कहा- बुआ भ्रष्टाचारियों की सरताज

योगी बोले- चुनाव बाद बुआ भ्रष्टाचारियों की तो बबुआ होगा गुंडों का सरताज, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है...

Google Oneindia News

lok sabha elections 2019 News , बारांबकी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बाराबंकी के दरियाबाद में लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनसभा संबोधित की। इस दौरान योगी ने अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी तीनों को एक साथ टारगेट करते हुए करारा हमला बोला। योगी ने कहा, राहुल गांधी अमेठी से हार रहे हैं, वहां की जनता पर उनका विश्वास नहीं रहा। इसलिए केरल में जाकर चांद सितारे के झंडे के भरोसे खड़े हो गए हैं। दोनों भाई-बहन (प्रियंका और राहुल गांधी) झूठ बोलने के नए नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं। राहुल रोज झूठ बोलते हैं और फिर सुप्रीम कोर्ट में जाकर माफी मांगते हैं, लेकिन वह किस-किस की झूठ माफी मांगेंगे।''

'चुनाव बाद बुआ बोलेंगी कि बबुआ गुंडों का सरताज है'

'चुनाव बाद बुआ बोलेंगी कि बबुआ गुंडों का सरताज है'

इसके बाद योगी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर कटाक्ष किया, कहा कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, जिसे प्रदेश के लोगों ने अस्वीकार कर दिया। असल में जोड़ी तो दो बैलों की होती है।' इसके बाद योगी ने माया-अखिलेश के गठजोड़ पर भी हमला बोला। योगी ने कहा कि आने वाले समय में (चुनाव के बाद) बुआ बोलेंगी कि बबुआ गुंडों का सरताज है और बबुआ बोलेगा कि वह भ्रष्टाचारियों की सरताज हैं।''

'प्रियंकाजी भारत के बच्चों को कुसंस्कारित करने का काम मत कीजिए'

'प्रियंकाजी भारत के बच्चों को कुसंस्कारित करने का काम मत कीजिए'

प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, प्रियंका गांधी वाड्रा एक नारी हैं, बच्चों को सही संस्कार देने चाहिए, लेकिन वह तो बच्चों को गाली सिखा रही हैं। भारत का बच्चा-बच्चा राम है और आप प्रियंका जी भारत के बच्चों को कुसंस्कारित करने का काम मत कीजिए।'' योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज उनके साथ मायावती मंच शेयर कर रही हैं। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि कहीं यह सपा-बसपा और कांग्रेस के लोग एक ही मंच पर आकर मारपीट न करने लगें और पुलिस में एफआईआर दर्ज करना पड़े।''

'अंबेडकर को किसी ने सही मायनों में सम्मान दिया है तो वह हैं मोदी'

'अंबेडकर को किसी ने सही मायनों में सम्मान दिया है तो वह हैं मोदी'

सीएम ने आगे कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर को किसी ने सही मायनों में सम्मान दिया है तो वह नरेंद्र मोदी हैं। कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का सदैव अपमान किया और उन्हें संसद तक में नहीं जाने दिया। जो लोग बाबा साहब अंबेडकर को गाली देते हैं और मेडिकल कॉलेज का नाम बदल देते हैं उनके साथ मायावती मंच शेयर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यही सपा के लोग हैं जो कहते थे बाबा साहब के स्मारकों को मैरिज लॉन बना दें। आज उनके साथ मायावती मंच शेयर कर रही हैं।''

'एक ही नारा गूंज रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार'

'एक ही नारा गूंज रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार'

योगी ने यह भी कहा कि इस समय देश में कहीं जाए ऐसा लग रहा है, जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है। जहां जाइए एक ही नारा गूंज रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार। हर एक जागरुक मतदाता कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग इस जिले को फैजाबाद के नाम से जानते थे, लेकिन हमने उसका नाम अयोध्या कर दिया है और आने वाले समय में चुनाव आयोग से कह कर यहां की लोकसभा का नाम भी अयोध्या करवा देंगे। आपको बता दें कि बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा फैजाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है और सीएम की यह जनसभा दरियाबाद में टिकैतनगर के चीनी मिल ग्राउंड पर हुई।

'लादेन की तरह मसूद की भी उल्टी गिनती शुरू'

'लादेन की तरह मसूद की भी उल्टी गिनती शुरू'

योगी ने कहा कि ओसामा बिन लादेन की तरह अजहर मसूद की भी उल्टी गिनती शुरू हुई है। जैसे ओसामा बिन लादेन को मारा गया था वैसे ही अजहर मसूद को भी मारा जाएगा, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। पुलवामा की घटना के बाद भारतीय सेना के जवानों ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है। भारत का दुश्मन पाताल में भी होगा तो उसको ढूंढकर मारेंगे। हम वोट बैंक की चिंता नहीं करते हैं। कांग्रेस-सपा और बसपा के लोगों को केवल वोट बैंक की चिंता है। भाजपा सरकार में कोई भी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की कोशिश करेगा, उससे पहले उसकी राम नाम सत्य की यात्रा निकल जाएगी। अगर प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा में सेंध लगाओगे तो या तो जेल होगी या फिर राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी।

'सपा-बसपा के शासन में बिजली क्यों नहीं आती थी?'

'सपा-बसपा के शासन में बिजली क्यों नहीं आती थी?'

योगी ने सपा-बसपा को लेकर कहा कि इनकी सरकारों में बिजली नहीं आती थी। क्योंकि अगर यह लोग बिजली देते तो रात में डकैती कैसे डालते। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सभी को बिना भेदभाव के बिजली दी जा रही है। जबकि सपा की सरकार में देवा शरीफ में बिजली आती थी, लेकिन महादेवा में बिजली नहीं आती थी। लेकिन हमने कोई भेदभाव नहीं किया क्योंकि हम सबका साथ सबका विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों की गेहूं की फसल उचित मूल्य पर लेकर सीधा खाते में पैसा डालते हैं। हमने बिचौलियों और बेईमानों को समाप्त कर दिया।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़े

Comments
English summary
yogi adityanath target on rahul gandhi, akhilesh yadav and mayawati | lok sabha eletions 2019 News
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X