बाराबंकी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिखर हत्याकांड: पूर्व विधायक की पत्‍नी मृदुला आनंद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

Barabanki News, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में चार साल पहले हुए चर्चित शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में फरार चल रही आरोपी अपर निदेशक बेसिक शिक्षा मृदुला आनंद को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसपी सतीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मृदुला आनंद के पति पूर्व विधायक डॉक्टर विजय कुमार की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।

क्या है मामला मामला

क्या है मामला मामला

बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ हैं। यहां चार साल पहले 20 जनवरी 2015 की सुबह बरदरी के पास एक शव मिला था। जिसकी पहचान बहराइच जिले के निवासी कांग्रेस नेता के बेटे शिखर श्रीवास्तव के रूप में हुई थी। शिखर श्रीवास्तव के पिता ने उसी दिन थाना बदोसराय में तत्कालीन बसपा विधायक विजय कुमार और उनकी शिक्षाधिकारी पत्नी मृदुला आनंद पर मुकदमा दर्ज करवाया था।

कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख

कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख

चार साल बीतने के बाद मामले में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला। इस मामले में हालही में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सख्त रुख अपनाया और बाराबंकी पुलिस को दो हफ्ते में आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने आदेश दिया था कि अगर पुलिस ने दोनों को पेश नहीं किया तो 11 फरवरी को एडीजी कानून व्यवस्था को जवाब के लिए कोर्ट के सामने जाना पड़ेगा। कोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार बाराबंकी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब उनकी पत्नी अपर निदेशक बेसिक शिक्षा मृदुला आनंद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड में मुख्य आरोपी मृदुला आनंद को पुलिस ने महादेवा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मृदुला आनंद वहां दर्शन करने के लिए आई थीं। इनको न्यायालय में पेश करने की तैयारी हो रही है, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इनके पति और पूर्व विधायक डॉ विजय कुमार पहले से जेल में हैं।

Comments
English summary
shikhar murder case police arrested education department official mridula anand in barabanki
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X