बाराबंकी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आखिर क्यों हर साल बाराबंकी के इस गांव में लोग मनाते हैं अमिताभ बच्चन का जन्मदिन?

Google Oneindia News

बाराबंकीः आज यानी कि शुक्रवार को बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का 77वां जन्मदिन है। इस मौके पर जगह-जगह उनके प्रशंसक उनका जन्मदिन मना रहे हैं। इसी सिलसिले में जिले के दौलतपुर गांव में भी स्थानीय लोगों ने अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया। इस दौरान लोगों ने अमिताभ बच्चन से गांव में महाविद्यालय को शुरू कराने की अपील की।

people in barabanki celebrate amitabh bacchan birthday

बता दें कि करीब 11 साल पहले इस गांव में अमिताभ बच्चन आए थे और इस दौरान उन्होंने गांव में ऐश्वर्या राय बच्चन कन्या महाविद्यालय स्थापित करने का वादा था। हालांकि अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ है। अमिताभ ने दौलतपुर गांव में करीब 10 बीघे जमीन लेकर एक डिग्री कॉलेज का नींव रखी थी। लेकिन जो जमीन अमिताभ बच्चन ने ली थी, वह अभी तक वैसी ही पड़ी है। ऐसे में गांव के लोगों ने अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाकर उनसे कॉलेज शुरू करवाने की अपील की।

अमिताभ का जन्मदिन मना रहे स्कूली बच्चों, उनके शिक्षक और ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग हर साल अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाते हैं। वह चाहते हैं कि अमिताभ पूरी दुनिया में और भी नाम कमाएं। हम सभी गांव वालों की अमिताभ बच्चन से काफी आशाएं हैं। हम चाहते हैं कि वह जल्द ही इस गांव में कॉलेज शुरू करवा दें।

वहीं गांव के प्रधान और अमिताभ बच्चन सेवा संस्थान के सचिव अमित सिंह का कहना है कि हर साल 11 अक्टूबर को हम लोग अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाते हैं। हमें यह विश्वास है कि वह यहां कॉलेज जरूर बनवाएंगे और जो वादा उन्होंने दौलतपुर की जनता से किया था उसे पूरा करेंगे।

Comments
English summary
people in barabanki celebrate amitabh bacchan birthday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X