बाराबंकी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोकशी के आरोपी को छुड़ाने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेस नेता पीएल पुनिया

Google Oneindia News

बाराबंकी। जिले के जैदपुर इलाके में गोकशी के आरोपी को छुड़ाने के लिए बीते बुधवार की रात को कांग्रेस नेता पीएल पुनिया धरने पर बैठ गए। दरअसल, गोकशी की शिकायत के आधार पर जिस व्यक्ति को जैदपुर पुलिस गिरफ्तार कर थाने लाई, उसे बेकसूर बताकर छुड़ाने के लिए राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया थाने पहुंच गए। लेकिन, प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी को छोड़ने से इनकार कर दिया।

समर्थकों के साथ धरने पर बैठे

समर्थकों के साथ धरने पर बैठे

इसके बाद राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस पर गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए वह पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान धरने की खबर मिलते ही एएसपी और सीओ सदर समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। दरअसल गोकशी की शिकायत पर पुलिस थाना क्षेत्र के टेरा गांव निवासी शाकिर को पकड़कर थाने लाई थी। शाकिर के छोटे भाई ने सांसद पीएल पुनिया से मिलकर भाई को बेकसूर बताया।

मांग पर अड़े रहे

मांग पर अड़े रहे

इस पर देर रात पीएल पूनिया ने थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल से बात की। उन्होंने गिरफ्तार युवक को बेकसूर बताकर इसे विपक्षियों की साजिश बताया। मगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी। पुलिस के मुताबिक गोकशी के आरोप में शाकिर को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुनिया ने गिरफ्तार शाकिर से बात की तो उसने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने की बात बताई। इस पर पुनिया समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। वह गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।

जिले के तमाम अधिकारी पहुंचे

जिले के तमाम अधिकारी पहुंचे

इस बात की खबर पाकर तनुज पुनिया व सीओ सदर राजेश कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बताया कि दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एक बेकसूर को पुलिस ने थाने पर थर्ड डिग्री दी है, जो कि गलत है। पुनिया ने शाकिर को बेकसूर बताकर उसे छोड़ने और साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की।

मामले की जाएगी जांच

मामले की जाएगी जांच

वहीं बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शाकिर नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गोकशी के आरोप में पकड़ा है। सांसद उसे बेकसूर बता रहे हैं। पूरे मामले की जांच कराई जी रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एडीएम ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी इतनी संख्या में लोग थाने पर इकट्ठा बैठे, इस मामले में भी प्रशासन कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ेंः खुर्शीद के बाद अब सिंधिया ने दी कांग्रेस को नसीहत, कहा-आत्म अवलोकन की जरूरत है

Comments
English summary
congress leader pl punia do protest against barabanki police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X