बाराबंकी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हार्दिक ने भाजपा को बताया आस्तीन का सांप, कहा- जिसे हमने बड़ा किया वही हमें मारने को तैयार

Google Oneindia News

Barabanki news, बाराबंकी। कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल ने बाराबंकी लोकसभा सीट से प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में सिद्धौर और रामनगर में जनसभाएं की। उन्होंने सभा में किसानों, नौजवानों और युवाओं से आह्वान किया कि वह देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार लाएं। उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट सिर्फ तनुज पुनिया को नहीं बल्कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित नेहरू महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के पार्टी कांग्रेस को मिलने वाला है। हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान भी दिया और कहा कि जब वह कहते थे कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है, लेकिन अब तो मां गंगा ने भी कह दिया कि ऐसा निकम्मा बेटा मुझे नहीं चाहिए।

हिंदुस्तान को बेवकूफ बनाना भाजपा का मुद्दा

हिंदुस्तान को बेवकूफ बनाना भाजपा का मुद्दा

हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब बालाकोट में हमला हुआ था तो बीजेपी के लोग कहते थे कि देखिए हमने मसूद अजहर को मार गिराया। उसे बाद अब जब उसको अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया तो बीजेपी वाले उसका भी क्रेडिट लेने लग गए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही मुद्दा है कि हिंदुस्तान को गुमराह कीजिए, हिंदुस्तान की जनता को बेवकूफ बनाइये।

ये भी पढ़ें: बाराबंकी लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

किसान, रोजगार के मुद्दे पर क्यों बात नहीं करती बीजेपी

किसान, रोजगार के मुद्दे पर क्यों बात नहीं करती बीजेपी

मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को लेकर भारत और चीन के बीच किसी डील के सवाल पर हार्दिक ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कहते थे कि चीन का कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारे देश का मुद्दा नौजवान, किसान, रोजगार और अर्थव्यवस्था, लेकिन इस मुद्दे पर बीजेपी क्यों कभी कोई बात नहीं करती। हार्दिक ने सवाल किया कि आखिर बीजेपी की सरकार ने पिछले पांच सालों में आखिर क्या किया, जिसके आधार पर वह वोट मांग रही है। हार्दिक ने जनता को समझाया कि उसे वोट क्यों किया जाए।

सांप से की भाजपा की तुलना

सांप से की भाजपा की तुलना

हार्दिक पटेल ने भाजपा की तुलना सांप से कर दी और कहा कि हम लोगों ने गुजरात में इन लोगों को बहुत बड़ा बनाया। उन्होंने कहा कि हमने नाग पंचमी के दिन जिस सांप को दूध पिला-पिलाकर बड़ा किया। बड़ा होने पर अब वही सांप हम लोगों के सामने फन काढ़कर खड़ा है। हार्दिक ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में 15 पटेलों के सीने पर गोली चलाई है। यह लोग अब हम लोगों को ही मारने के लिए खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी को लेकर महिला ने कहा कुछ ऐसा, प्रियंका बोलीं- गलत बात है, जो भी है प्रधानमंत्री हैं ये भी पढ़ें: PM मोदी को लेकर महिला ने कहा कुछ ऐसा, प्रियंका बोलीं- गलत बात है, जो भी है प्रधानमंत्री हैं

Comments
English summary
congress leader hardik patel controversial statement on BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X