बाराबंकी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भांजे को किडनैप कर बहन से मांगी 20 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

Google Oneindia News

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में एक शख्स ने अपने ही भांजे का अपहरण कर बहन से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। तीन जिलों की पुलिस ने मिलकर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी मामा उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल जाते समय किया अपहरण

स्कूल जाते समय किया अपहरण

महिला ने बताया कि उनके बच्चे का अपहरण स्कूल जाते समय कर लिया गया था। जिस गाड़ी से अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया वह गाड़ी बच्चे के मामा की थी और ड्राइवर भी उसके मामा का ही था, जो बहला फुसला कर बच्चे को अपने साथ ले गया। गाड़ी और ड्राइवर उसके मामा की होने के कारण बच्चा बड़ी आसानी से उनके साथ चला गया, जिसके बाद उन्हें फोन करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी।

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि थाना फतेहपुर के नहरवल निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने 15 जुलाई को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि उनके 10 वर्षीय बेटे आरुष का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया है और उनसे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है।

किडनैपर्स को किया गिरफ्तार

किडनैपर्स को किया गिरफ्तार

धर्मेन्द्र कुमार की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिले के कई थानों की पुलिस की टीम बना कर बच्चे की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए। बाराबंकी पुलिस को इस काम में जनपद लखनऊ और हरदोई पुलिस का भी सहयोग मिला। पुलिस ने हरदोई के बांगरमऊ से बच्चे की सकुशल बरामदगी कर ली। इसमें बच्चे के अपहरण में सहयोग करने वाले दिलीप तिवारी और आलोक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने ही बच्चे के मामा को फोन और सिम उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड को बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने मेरठ से आई युवती के साथ गैंगरेप ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने मेरठ से आई युवती के साथ गैंगरेप

Comments
English summary
10 year old kidnapped child from barabanki recovered in hardoi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X