बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कर्नाटक में सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में IPS अमृत पॉल गिरफ्तार

Google Oneindia News

बेंगलुरू, 05 जुलाई। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस अमृत पॉल को सोमवारको कथित सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गयाहै। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती में आईपीएस अधिकारी की कथित भूमिका है। ऐसा पहली बार है जब प्रदेश में कसी शीर्ष अधिकारी को इस तरह के मामले में गिरफ्तार किया गया है सरकार ने अमृत पॉल को सोमवार की ही रात सस्पेंड कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- अजब-गजब: कोबरा के Kiss ने बनाया स्‍नेक कैचर, अब तक 10 हजार से ज्‍यादा सांप पकडे, जान‍िए कौन हैं ये महाशयइसे भी पढ़ें- अजब-गजब: कोबरा के Kiss ने बनाया स्‍नेक कैचर, अब तक 10 हजार से ज्‍यादा सांप पकडे, जान‍िए कौन हैं ये महाशय

amrit

अमृत पॉल से क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने चार बार इस मामले में पूछताछ की है। कर्नाटक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया के अमृत पॉल इंचार्ज थे, इसी दौरान यह कथित घोटाला हुआ था, जिसके बाद अमृत पॉल से इस बाबत सीआईडी की टीम ने पूछताछ की थी। गिरफ्तार करने के बाद पॉल की मेडिकल जांच हुई और इसके बाद उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें 13 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस पूरे मामले में पॉल का नाम उस वक्त सामने आया जब 30 प्रतियोगियों ने गलत तरह से भर्ती में टॉप रैंक हासिल की जिसमे इन लोगों ने ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की थी, इन लोगों ने कुछ पुलिस अधिकारियों और दलालों की मदद से यह करने में सफलता हासिल की थी। 2021 में 545 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 54000 आवेदन किए गए थे,जिसके लिए पूरे प्रदेश में 93 सेंटर परीक्षा के लिए बनाए गए थे। भर्ती परीक्षा के परिणाम जनवरी माह में घोषित हुए थे। आरोप है कि परीक्षा केंद्र आवंटन के दौरान हुई धांधली में घूस के लिए शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने पैसा लिया था।

इस पूरे मामले पर जब सरकार पर दबाव आया तो इसकी सीआईडी जांच के आदेश दिए गए। जांच में यह बात सामने आई कि पुलिस भर्ती सेल ही घोटाले का केंद्र था। कुछ उम्मीदवारों ने 50 लाख रुपए तक की घूस दी थी ताकि वह परीक्षा केंद्र पर नकल कर सके और उन्हें परीक्षा केंद्र पर नकल कराने का इंतजाम कराया जाए। इसमे कुछ छोटे नेता भी शामिल थे।

Comments
English summary
Senior IPS officer arrested in Karnataka in alleged sub inspector recruitment scam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X