बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Karnataka Sex Scandal: मंत्री जारकीहोली ने येदियुरप्पा पर लगाए गंभीर आरोप, लीक टेप से खुलासा

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक की बीजेपी सरकार में जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली का सेक्स टेप सामने आने के बाद राज्य की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। सेक्स टेप स्कैंडल के बाद जारकीहोली ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी इस टेप से खुलासों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। इस सेक्स टेप में आरोपी मंत्री मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को भ्रष्टाचारी कहते सुनाई दे रहे हैं। अपनी ही कैबिनेट के सहयोगी से भ्रष्टाचार की बात सामने आने के बाद येदियुरप्पा के लिए भी मुश्किल बढ़ने वाली है।

मंत्री जारकीहोली ने टेप के चलते दिया इस्तीफा

मंत्री जारकीहोली ने टेप के चलते दिया इस्तीफा

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली को एक सेक्स टेप सामने आया है। इस सेक्स टेप के सामने आने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने मंत्री पर नौकरी के बदले में महिला से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। मंत्री के टेप को एक स्थानीय न्यूज चैनल पर दिखाया गया था।

टेप सामने आने के बाद जारकीहोली ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसे मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने स्वीकार कर लिया है। लेकिन टेप में जो जारकीहोली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं उसे स्वीकार कर पाना येदियुरप्पा के लिए मुश्किल होगा।

Recommended Video

Karnataka Minister $ex Scandal: कथित सेक्‍स टेप मामले में नैतिक आधार पर दिया Resign | वनइंडिया हिंदी
सीएम येदियुरप्पा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सीएम येदियुरप्पा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सेक्स टेप में रमेश जारकीहोली कहते सुनाई दे रहे हैं कि येदियुरप्पा ने बहुत भ्रष्टाचार किया है। इतना ही नहीं वह पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को येदियुरप्पा के मुकाबले सही बता रहे हैं। इसके साथ ही वह भावी मुख्यमंत्री के बारे में भी बता रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि मंत्री ने क्या कुछ कहा है ?

महिला- बेलगाम में मराठी और कन्नड़िगा (कन्नड़ लोगों के लिए स्थानीय भाषा में संबोधन) बहुत लड़ाई कर रहे हैं ?

मंत्री- मराठी अच्छे लोग हैं। ये कन्नड़िगा (अपशब्द बोलते हुए) के पास करने को कोई काम नहीं है।

मंत्री- सिद्धारमैया अच्छे हैं। येदियुरप्पा ने बहुत सारा भ्रष्टाचार किया है।

महिला- आप हमेशा दिल्ली जाते रहते हैं। आप सीएम बनोगे ?

मंत्री- प्रहलाद जोशी (केंद्र में मंत्री) मुख्यमंत्री बनेंगे।

विपक्ष ने येदियुरप्पा से मांगी सफाई

विपक्ष ने येदियुरप्पा से मांगी सफाई

सेक्स टेप के सामने आने के बाद पहले से ही दबाव में आए बीएस येदियुरप्पा के लिए मंत्री का ये बयान काफी परेशान करने वाला है। येदियुरप्पा पर पहले भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है लेकिन इस बार उनके अपने ही कैबिनेट के सहयोगी उन्हें भ्रष्टाचारी कह रहे हैं।

सेक्स टेप पर विपक्षा पहले ही हमलावर है और प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में खुद येदियुरप्पा के मंत्री द्वारा ही उन पर आरोप लगाए जाने से विपक्ष को नया हथियार मिल गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई देने की मांग की है।

शिवकुमार ने कहा "ये केवल सेक्स स्कैंडल भर नहीं है। वीडियो में मंत्री कहते हैं कि सीएम भ्रष्ट हैं। सीएम को इस पर जवाब देना चाहिए। गेंद अब उनके पाले में है। मुझे लगता है कि बीजेपी समझदार है और वे सही फैसला लेंगे।

कर्नाटक: सीडी कांड में घिरे जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने दिया इस्तीफाकर्नाटक: सीडी कांड में घिरे जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने दिया इस्तीफा

Comments
English summary
karnataka miister sex tape jarkiholi said yediyurappa too much corruption
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X