बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिद्धारमैया के परिवार पर घूस का आरोप लगने के बाद बेंगलुरु स्‍टील फ्लाईओवर प्रोजेक्‍ट हुआ रद्द

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस हाईकमान के ऊपर घूस का आरोप लगने के बाद कर्नाटक सरकार ने विवादित बेंगलुरू के स्‍टील फ्लाईओवर प्रोजेक्‍ट को रद्द कर दिया है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस हाईकमान के ऊपर घूस का आरोप लगने के बाद कर्नाटक सरकार ने विवादित बेंगलुरू के स्‍टील फ्लाईओवर प्रोजेक्‍ट को रद्द कर दिया है। इस बात की घोषणा कर्नाटक सरकार में विकास मंत्री केजे जॉर्ज ने की। इस प्रोजेक्‍ट को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा था।

सिद्धारमैया के परिवार पर घूस का आरोप लगने के बाद बेंगलुरु स्‍टील फ्लाईओवर प्रोजेक्‍ट हुआ रद्द

आपको बताते चलें कि इस प्रोजेक्‍ट को लेकर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के परिवार और कांग्रेस हाईकमान के ऊपर घूस लिए जाने के लगातार आरोप लग रहे थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजे जॉर्ज ने कहा कि इस प्रोजेक्‍ट को निरस्‍त कर दिया गया है जोकि सरकार की गंभीरता को दिखाता है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रोजेक्‍ट को लेकर हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि हमने घूस ली है जबकि हमने एक रुपया नहीं लिया।

उन्‍होंने कहा कि जो काम हमने किया ही नहीं है, उसके आरोप अपने ऊपर लगने नहीं देंगे। मीडिया में रोज इस स्‍टील प्रोजेकट प्रोजेक्‍ट में भ्रष्‍टाचार की बात उठाई जा रही थी। इसलिए हमने यह प्रोजेक्‍ट छोड़ दिया है।

इस प्रोजेक्‍ट में कर्नाटक सरकार के ऊपर आरोप लगने पर खुद कांग्रेस के ही खुद विधायकों और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष दिनेश गुंडू राव ने दबाव देकर इस प्रोजेक्‍ट को छोड़ने के लिए कहा था जिसके जरिए कांग्रेस की धूमिल की जा रही छवि को सही किया जा सके।

इस प्रोजेक्‍ट की लागत 2100 करोड़ रुपए थी और इसके बीडीए को बनाना था। इस प्रोजेक्‍ट के तहत बेल्‍लारी रोड को कैंपेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ले जाना था। इस प्रोजेक्‍ट को पूरा करने में करीब 812 पेड़ काटे जाने थे।

Comments
English summary
Karnataka government scraps controversial Bengaluru steel flyover project
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X