बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ रहे हैं मुनव्वर फारुकी! 2 महीने में रद्द हुए 12 शो, बोले- 'मेरा काम हो गया'

Google Oneindia News

बेंगलुरु, 28 नवंबर: हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जेल की हवा खाने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। 28 नवंबर को बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में होने वाले उनके शो 'डोंगरी टू नोव्हेयर' को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद रद्द करना पड़ गया है, जिसके बाद कॉमेडियन ने एक बयान जारी करते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की है, मुनव्वर फारुकी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि यह 12वां शो था, जिसे दो महीने में धमकियों की वजह से रद्द करना पड़ा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया नोट पर लिखा कि 'मेरा काम हो गया, अलविदा..!'

पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर दिया हवाला

पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर दिया हवाला

दरअसल, शनिवार को बेंगलुरु पुलिस ने आयोजकों से कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो रद्द करने की अपील की थी। पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर की समस्या की हवाला देकर शो को रद्द करने के लिए कहा था। आयोजकों को लिखे एक पत्र में पुलिस ने कहा कि विश्वसनीय जानकारी है कि कई संगठन स्टैंड-अप कॉमेडी शो के विरोध में। यह अराजकता पैदा कर सकता है और सार्वजनिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकता है, जिससे कानून और व्यवस्था की समस्या हो सकती है। इसके अलावा पुलिस ने कहा, 'यह पता चला है कि मुनव्वर फारूकी एक विवादास्पद व्यक्ति हैं, क्योंकि उन्होंने हिंदू धर्मों के देवी-देवताओं पर विवादास्पद बयान दिए हैं, जिसके बाद शो रविवार सुबह रद्द कर दिया गया।

'नफरत जीत गई, कलाकार हार गया'

'नफरत जीत गई, कलाकार हार गया'

बता दें कि श्रीराम सेना और हिंदू जनजागृति समिति समेत कई दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर को शिकायत करते हुए कॉमेडियन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। इधर, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने रविवार को अपने शो के रद्द होने पर रिएक्शन दिया है। इंस्टाग्राम पर तीन पन्नों का नोट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि नफरत जीत गई, कलाकार हार गया। मेरा काम हो गया, अलविदा.. अन्याय!'

2 महीने में 12 शो रद्द

2 महीने में 12 शो रद्द

अपने नोट में कॉमेडियन ने लिखा' आज बेंगलुरु में शो कैंसिल हो गया। कार्यक्रम स्थल में तोड़फोड़ करने की धमकी के तहत शो को रद्द कर दिया गया। शो के 600 से ज्यादा टिकट बेचे गए थे। उन्होंने आगे लिखा कि मजाक के लिए मुझे जेल में डाला दिया गया, लेकिन मैंने अपना शो कभी रद्द नहीं किया। इसमें कुछ भी समस्या नहीं है। यह अनुचित है। इस शो को भारत में धर्म से परे जाकर लोगों का प्यार मिला है। क्या यह अनुचित है। मुनव्वर फारूकी ने यह भी कहा कि उनके पास शो के लिए 'सेंसर सर्टिफिकेट' है, लेकिन पिछले दो महीनों में धमकियों के कारण 12 शो रद्द कर दिए।

'अलविदा, मेरा काम हो गया'

'अलविदा, मेरा काम हो गया'

अपने लास्ट पेज में कॉमेडियन ने लिखा कि इनकी नफरतों का बहाना बन गया हूं, हंसा कर कितनों का सहारा बन गया हूं। टूटने पर इनकी ख्वाहिश होगी पूरी, सही कहते हैं मैं सितारा बन गया हूं। उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में लिखा- मुझे लगता है कि यह अंत है। मेरा नाम मुनव्वर फारुकी है और यह मेरा समय है। आप लोग अद्भुत दर्शक थे। अलविदा, मेरा काम हो गया। आपको बता दें कि इसी साल न्यू ईयर के एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शो के दौरान हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनकर टिप्पणी करने के मामले में फारूकी को करीब महीने भर जेल में बिताना पड़ा था।

गुजरात: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बजरंग दल ने दी चेतावनी, कहा- अब नहीं करने देंगे एक भी शोगुजरात: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बजरंग दल ने दी चेतावनी, कहा- अब नहीं करने देंगे एक भी शो

Comments
English summary
Comedian Munawar Faruqui responded to cancellation of his show on Sunday in Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X