बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बैंगलुरु बंद: टूटेगा परेशानियों का पहाड़, क्या रहेगा बंद, मिलेगी कौन सी सेवा?

Google Oneindia News

बैंगलुरु। कल यानी 18 अप्रैल को बैंगलुरु के साथ-साथ पूरा कर्नाटक बंद है। बंद का असर एक दिन पहले से ही दिखने लगा है। बाजार सुनसान है तो सड़कों पर लंबी ट्रैफिक लगी है। पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की कतारे सजी हुई है। लोग जरुरी सामान के लिए मार्केट के चक्कर काट रहे हैं तो उन्हें भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा रहा है। कल होने वाले बंद से पहले दी BMTC और KSRTC ने चेतावनी दे दी है कि बंद के दौरान सड़कों पर कम बसें दौड़ेगी।

bangalore bandh

बंद के हालात को देखते हुए बसों की तादात तय की जाएगी। वहीं ऑटो और टैक्सी यूनियन भी इस बंद को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। ऐसे में कल बैंगलुरु में सड़कों से टैक्सी और ऑटो नदारत दिखेगी। वहीं सबसे बड़ी समस्या उन लोगों के साथ है तो ट्रेन, बस या हवाई जहाज से बैंगलुरु पहुंच रहे हैं। बैंगलुरु पहुंचने के बाद उन्हें घर तक पहुंचने के लिए ना तो बसें मिल पाएंगी और ना ही टैक्सी या ऑटो। ऐसे में उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

bangalore band

क्या-क्या रहेंगे बंद

इस बंद के दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, आईटी कंपनिया, बैंक और बाजार बंद रहेंगे। वहीं ऑटो और टैक्सी भी नही चलेंगी। BMTC और KSRTC बसें चलेगी, लेकिन उनकी संख्या कम होगी।

किन पर नहीं होगा असर

इस बंद के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल, मेडिकल दुकानें खुली रहेगी। वहीं एेंबुलेंस सर्विस पर भी बंद का असर नहीं होगा। वहीं टैक्सी यूनियन ने साफ किया है कि कुछ टौक्सी सर्विसेज जैसे की टैक्सी फॉर स्योर जैसी सर्विस सामान्य रुप से काम करेगी।

गौरतलब है कि प्रो कन्नड़ ऑर्गेनाइजेशन ने तमिलनाडु सरकार के उस फैसले के खिलाफ इस बंद का आवाहन किया है जिसमें उन्होंने मेकेडाटू ड्रिकिंग वाटर प्रोजेक्ट के लिए बनने वाले बांध पर स्टे लगा दिया। आपको बता दें कि इसी प्रोजेक्ट को लेकर 28 मार्च को तमिलनाडु में भी बंद का आवाहन किया गया था।

English summary
A day before the bandh, which is likely to hit normal life in Bangalore and across Karnataka, BMTC and KSRTC officials informed that there will be less number of buses on Saturday. The Bandh effect not only the Bangalore People but hit also who will come from out side.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X