बांदा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बांदा का "बेवफा चाय वाला " हुआ रातो रात मशहूर, प्यार में धोखा मिलने पर खोली चाय की अनोखी दुकान

Google Oneindia News

प्यार में धोखा खाए लोगों की दो प्रकार की प्रजाति पाई जाती हैं। एक वह जो ब्रेकअप के बाद आत्महत्या कर लेते हैं या फिर अपने जीवन में उदास रहने लगते हैं। दूसरी वह प्रजाति होती हैं जो ब्रेकअप के बाद अपने आपको संभालते हैं और इन सब से सीख लेकर, न‌ए उत्साह के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ते हैं एवं अपने अपने जीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है। उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में एक ऐसा ही शख्स है जिसने प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या करने की बजाय एक अनोखी चाय की दुकान खोल कर युवाओं के लिए एक शानदार मिसाल पेश की है।

धोखा खाए लोगों को डिस्काउंट

धोखा खाए लोगों को डिस्काउंट

यूपी के बांदा में एक अनोखी चाय की दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस चाय की दुकान में 2 प्रकार से चाय के रेट तय किये गए हैं। एक चाय का रेट 15 रुपये है तो वहीं, दूसरी चाय का रेट 10 रुपये। 15 रुपये की चाय उन लोगों के लिए है जो कि रिलेशनशिप में हैं, जबकि 10 रुपये की चाय प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए है। दुकानदार ने चाय की दुकान का नाम भी हटकर रखा है। इस चाय की दुकान का नाम "बेवफा चाय वाला" है। दुकानदार लवलेश ने ऐसा नाम इसलिए रखा है कि उनको प्यार में धोखा मिला था। एक युवती ने उनकी गरीबी देखकर उन्हें छोड़ दिया था। लवनेश लोगों को चाय पिलाने के अलावा उनसे अपील भी करते हैं कि प्यार सोच समझ कर करें और किसी को धोखा न दें।

गरीबी की वजह से मिला धोखा

गरीबी की वजह से मिला धोखा

दरअसल, बुंदेलखंड में लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। बीए पास लवनेश भी पहले बेरोजगार थे। घर में पैसों की तंगी से वह परेशान रहते थे। इसी बीच गरीबी के कारण उनकी प्रेमिका ने भी उन्हें छोड़ दिया। फिर लवनेश ने जैसे-तैसे 6 दिन पहले ही चाय की दुकान खोलकर पैसा कमाना शुरू किया है। 6 दिन के अंदर ही उनकी यह चाय की दुकान पूरे बांदा जिले में मशहूर हो गई है। लोग दूर-दूर से उनकी दुकान में चाय पीने आ रहे हैं।
लवनेश ने बताया कि कपल्स के लिए 15 रुपये की चाय तो वहीं, धोखा खाए लोगों के लिए उनकी दुकान में 10 रुपये की चाय है। यह दुकान शहर के एक महाविद्यालय के पास खोली गई है। आते-जाते लोग वहां रुक कर चाय की चुस्कियां लेते हैं।

धोखा खाए लोग ज्यादा दुकान में आते हैं

धोखा खाए लोग ज्यादा दुकान में आते हैं

लवनेश ने बताया कि ''मैंने बेरोजगारी के चलते चाय की दुकान खोली है। मेरा प्रयास है कि मैं लोगों को साफ-सुथरी और टेस्टी चाय पिला सकूं। यहां प्यार वालों को भी प्यार और गम वालों को भी प्यार दिया जाता है। मेरे साथ जैसा हुआ है वैसा किसी के साथ न हो। मुझे लड़की ने मेरी गरीबी देखकर छोड़ दिया, इसलिए मैंने बेवफा चाय वाला नाम से चाय की दुकान खोली। यहां कपल्स के लिए 15 रुपये व प्यार में धोखा खाये लोगो के लिए 10 रुपये की चाय बेची जाती है। लवलेश का कहना है कि उन्हें दुकान खोले अभी 6 दिन ही हुए हैं और अभी तक उनकी दुकान में सबसे ज्यादा धोखा खाये लोग ही चाय पीने आये हैं। ''

Banda: इनोवा और ऑटो की हुई भीषण टक्कर में 7 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोकBanda: इनोवा और ऑटो की हुई भीषण टक्कर में 7 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Comments
English summary
Unique tea shop opened after being cheated in love
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X