बलिया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मणि मंजरी राय: पुलिस को उम्मीद अब मिल सकते हैं अहम सुराग, हिरासत में आया EO का चालक चंदन

Google Oneindia News

बलिया। पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) मणि मंजरी राय कथित आत्महत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को ईओ के वाहन चालक चंदन कुमार वर्मा को हिरासत में लिया है। उससे बलिया कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें तो मणि मंजरी राय आत्महत्या मामले से जुड़े कई अहम जानकारी मिल सकती है। बता दें कि पीसीएस अधिकारी के भाई विजयानंद ने भाजपा नेता और नगर पंचायत के चेयरमैन भीम गुप्ता सहित छह के लिए खिलाफ केस दर्ज करया था। शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाते हुए विजयानंद ने नगर पंचायत के चेयरमैन भीम गुप्ता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए।

Recommended Video

मणि मंजरी राय: PCS अधिकारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में किया दिल्ली-मुंबई से बलिया तक का जिक्र
कमरे में पंखे से लटकता मिला था अधिकारी का शव

कमरे में पंखे से लटकता मिला था अधिकारी का शव

दरअसल, छह जुलाई को बलिया के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता मिला था। मौके से मिले सुसाइड नोट में अधिकारी ने खुद को रणनीति के तहत फंसाए जाने की बात लिखी थी। अधिकारी के पिता जयठाकुर राय ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में क्रांगेस महासचिव प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

चेयरमैन सहित छह के ​खिलाफ केस दर्ज

चेयरमैन सहित छह के ​खिलाफ केस दर्ज

मणि मंजरी के भाई विजयानंद ने भाजपा नेता और नगर पंचायत के चेरयमैन भीम गुप्ता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। चेयरमैन के अलावा मनियर के पूर्व ईओ, टैक्स लिपिक, कंप्यूटर आपरेटर और मणिमंजरी के चालक पर भी केस दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता कुछ ठेकेदारों के साथ मिलकर अधिशासी अधिकारी मंजरी राय पर लगातार गलत भुगतान कराने का दबाव बना रहे थे। इन लोगों के दबाव की वजह से ही अधिशासी अधिकारी ने खुद को तीन महीने तक जिला मुख्यालय पर संबद्ध करा लिया था। दोबारा मनियर में तैनाती हुई तो फिर दबाव बनाया जाने लगा।

चंदन को पुलिस ने लिया हिरासत में

चंदन को पुलिस ने लिया हिरासत में

11 जुलाई दिन शनिवार को पुलिस को मंडी चौकी क्षेत्र के एक मकान में चालक चंदन के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मंडी चौकी क्षेत्र से आरोपी बनाए गए ईओ के वाहन चालक चंदन कुमार वर्मा निवासी अमृतपाली को हिरासत में ले लिया। सदर कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। ईओ के भाई विजयानंद ने चालक पर भी संदेह जाहिर किया था और आरोप लगाया था कि यह अध्यक्ष का खास आदमी है।

ईओ व नायब तहसीलदार से हो सकती है पूछताछ

ईओ व नायब तहसीलदार से हो सकती है पूछताछ

ईओ के खुदकुशी मामले में कॉल डिटेल निकलने के बाद अब नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। इसमें पुलिस के शक की सूई प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ भी जाने लगी है। इसी के तहत पुलिस ने नोटिस देकर सिकंदरपुर नगर पंचायत ईओ और नायब तहसीलदार रजत सिंह को सदर कोतवाली में बुलाया है। चर्चा है कि मणि मंजरी राय ने अंतिम फोन नायब तहसीलदार रजत सिंह को किया था।

ये भी पढ़ें- अमर की पत्नी खुशी कानपुर शूटआउट की साजिशकर्ता है या नहीं, तीन दिन के अंदर होगा खुलासाये भी पढ़ें- अमर की पत्नी खुशी कानपुर शूटआउट की साजिशकर्ता है या नहीं, तीन दिन के अंदर होगा खुलासा

Comments
English summary
pcs officer mani manjari rai case: Police can get important clues accused Chandan arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X