बलरामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक चिंगारी ने दर्जन परिवार को कर दिया बेघर, घर में जो था सब खत्म हो गया

Google Oneindia News

Balrampur news, बलरामपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां एक तरफ आम आदमी बेहाल है तो वहीं तेज हवाओं ने ग्रामीणों की जिंदगी में तबाही मचा रही है। छोटी सी चिंगारी भी इस कदर भयावह रूप ले लेती है कि उसकी आगोश में कोई भी चपेट में आ सकता है। ऐसा ही कुछ जिले के ग्राम चौधरीडीह के मजरा माधवडीह में देखने को मिला जहां अज्ञात कारणों से एक फूस के मकान में आग लग गई और तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते उस फूस के मकान से करीब दर्जन भर आसपास की झोपड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग में करीब दर्जनभर लोगों की गृहस्थी को स्वाहा कर दिया।

villagers feared after dozen of houses burnt

घटना की सूचना आनन-फानन में ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी लेकिन वह भी देरी से पहुंची। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व डायल 100 के जवानों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह बाल्टी से पानी भरकर ग्रामीणों की मदद करते हुए आग को बुझाया। पीआरवी 2480 हर्रैया टीम के जवान इन्द्रसेन सिंह, रोशन अली, सुधाकर पांडे एवं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भी आग बुझाने में थोड़ी मदद की।

villagers feared after dozen of houses burnt

बताया जाता है इस भीषण अग्निकांड की शुरुआत राधेश्याम पुत्र छोटेलाल सरोज के यहां से उठी चिंगारी से हुई। जिसने पहले राधेश्याम के घर को अपने आगोश में लिया और देखते ही देखते रामानंद, नंदकिशोर, बलराम, प्रमोद, लालबिहारी, बिक्रम, रमेश, हरीराम, सकटू, शत्रुघ्न, जनकराम, साधूराम, सत्यदेव, झिंगई, सुनील, नीबर, भगेलू, रामसुफल यादव आदि लोगों के घर जल गये। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि घर के सारे कपड़े रजाई गद्दा, खाने का राशन, नकदी सब स्वाहा हो गया है, बावजूद इसके कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व लेखपाल क्षति का आंकलन करने तक नहीं आए।

villagers feared after dozen of houses burnt

पूरा मामले पर एसडीएम सदर डॉ. नागेंद्र नाथ यादव ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित लेखपाल को मौके पर जाकर क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया गया था। लेखपाल द्वारा क्षति का आंकलन करने के बाद मुझे जो रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर पीड़ित ग्रामीणों को सरकारी मदद की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।

<strong>ये भी पढ़ें-नहर के पास मिली लाश पूरे गांव के लिए बन गई पहेली, अब पुलिस करेगी खुलासा</strong>ये भी पढ़ें-नहर के पास मिली लाश पूरे गांव के लिए बन गई पहेली, अब पुलिस करेगी खुलासा

Comments
English summary
villagers feared after dozen of houses burnt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X