बलरामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत में घुसपैठ कर हिरण और नीलगाय का शिकार कर रहे थे 2 विदेशी, जवानों ने दबोच लिया

Google Oneindia News

Balarampur news, बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले में वन विभाग की टीम व एसएसबी के जवानों ने दो नेपाली शिकारियों को भारतीय सीमा में शिकार करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों शिकारी नेपाल मूल के हैं। इन शिकारियों के पास से दो बंदूक, गन पाउडर, हिरण, नीलगाय का मांस व खाल बरामद किया है। दोनों शिकारियों को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार कर तुलसीपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

two nepali hunters caught by ssb jawans for hunting deer and Nilgai

बलरामपुर जिला नेपाल राष्ट्र से सटा हुआ जिला है और खुली सीमा होने के कारण मादक पदार्थो व वन्य जीवों की तस्करी करने वालों के लिए यह हमेशा से मुफीद रहा है। एसएसबी की खुफिया जानकारी के मुताबिक भारतीय सीमा में नेपाली शिकारियों के होने की पुख्ता जानकारी मिली जिसके बाद 9वीं वाहिनीं सीमा चैकी गुरूंग नाका एसएसबी जवानों व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जंगलों में कांबिंग शुरू की। सीमा स्तम्भ संख्या 605 (53) के समीप लगभग 03 किमी अन्दर शिवानगर के पास कुछ शिकारी जंगली जानवरों को मारकर उनके खाल को व्यापार हेतु निकाल रहे थे। एसएसबी जवानों ने शिकारियों को आत्म समर्पण करने के लिए कहा तो शिकारी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे। जवानों ने पीछा कर दोनों नेपाली शिकारियों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनों शिकारियों के पास हिरण तथा नील गाय के मांस एवं खाल के साथ सिंगल बैरेल 2 बंदूक, 21छर्रे, गन पाउडर 25 ग्राम बरामद हुआ है।

two nepali hunters caught by ssb jawans for hunting deer and Nilgai

पकड़े गए शिकारियों ने एसएसबी जवानों की पूछताछ में अपना नाम बीर बहादुर बुड्डा (43) पुत्र चित्र बहादुर बुड्डा निवासी मुंसीनाका है जो नेपाल के निवासी हैं। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट आशीष नैथानी ने बताया कि गुरुंग नाका सीमा चौकी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्यवाई की गई है। पकड़े गए दोनों शिकारी नेपाल राष्ट्र के रहने वाले हैं। जिनके पास से बंदूक, हिरण तथा नीलगाय की खाल व मांस बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों शिकारियों को वन विभाग के द्वारा तुलसीपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

<strong>ये भी पढ़ें-जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार वही लौट आई जिंदा, हत्या के झूठे इल्जाम में टूटी बहन की सगाई</strong>ये भी पढ़ें-जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार वही लौट आई जिंदा, हत्या के झूठे इल्जाम में टूटी बहन की सगाई

Comments
English summary
two nepali hunters caught by ssb jawans for hunting deer and Nilgai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X