बलरामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आंतकी अबू यूसुफ के पिता कफील और बीवी रोते हुए बोली- 'काश उसे माफ किया जा सकता'

Google Oneindia News

बलरामपुर। धौलाकुआं से पकड़े गए इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद और पत्नी ने उसकी करतूत पर अफसोस जाहिर किया है। साथ ही आतंकी अबू यूसुफ के पिता ने कहा कि उसकी इस करतूत से बाप-दादाओं की कमाई इज्जत मिट्टी में मिल गई। हालांकि अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद और उसकी पत्नी ने कहा कि अगर संभव हो तो एक बार उसे माफ किया जाए। लेकिन उसने गलत काम किया है।

Recommended Video

Delhi Encounter : ISIS आतंकी Abu Yusuf के पिता बोले-'काश उसे माफ किया जा सकता' | वनइंडिया हिंदी
terrorist Abu Yusuf father Kafeel Ahmed and wife said I wish he could be forgiven

पिता और पत्नी ने कही यह बात
अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे अफसोस है कि वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल था। काश उसे एक बार के लिए माफ किया जा सके लेकिन उसने गलत काम किया है। अगर मुझे उसकी गतिविधियों के बारे में पता होता तो मैं उसे हमेशा के लिए हमें छोड़ने को कहता।' तो वहीं, अबू यूसुफ की पत्नी ने कहा, 'उसने घर पर बारूद और अन्य सामग्री जमा कर रखी थी। जब मैंने उससे ऐस करने से मना किया तो उसने मुझे खुद को रोकने से मना कर दिया। काश उसे माफ़ किया जा सके। मेरे चार बच्चे हैं। मैं कहां जाऊंगी?'

धौलाकुआं के पास से हुई थी गिरफ्तारी
21 अगस्त की रात में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम को धौला कुआं के पास से गिरफ्तार किया था। उसके पास से आईईडी समेत कई हथियार बरामद किए गए। उसने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बताया कि अगर वह दिल्ली को दहलाने के प्लान में सफल हो जाता तो उसका अगला कदम फिदायीन हमला करने का था।

आत्मघाती हमले के लिए बेल्ट तैयार थी
पुलिस पूछताछ में अबू यूसुफ ने कबूल किया कि उसने आत्मघाती हमले के लिए शरीर में विस्फोटकों को बांधने वाला बेल्ट भी तैयार कर रखा है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीएसपी ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा अबू यूसुफ दिल्ली के किसी बेहद भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा धमाका करना चाहता था। यह सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस हैंडलरों के संपर्क में आया था और 2010 से पहले सऊदी अरब काम करने के लिए गया था।

ये भी पढ़ें:- आतंकी अबू यूसुफ के घर की खुदाई करके हुई तलाशी, सुसाइड बॉम्बर वाली मिली दो जैकेट और विस्फोटकये भी पढ़ें:- आतंकी अबू यूसुफ के घर की खुदाई करके हुई तलाशी, सुसाइड बॉम्बर वाली मिली दो जैकेट और विस्फोटक

Comments
English summary
terrorist Abu Yusuf father Kafeel Ahmed and wife said I wish he could be forgiven
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X