बलरामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम मोदी हैं बहरूपिया और आतंकवादियों की सहयोगी है भाजपा: सीएम भूपेश बघेल

Google Oneindia News

Balarampur news, बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे में गोंडा लोकसभा सीट से अपना दल व कांग्रेस के गठबंधन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल के लिए चुनावी जनसभा करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा पीएम मोदी ने गरीबी की भी ब्रांडिंग कर दी है और गरीबी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने मंच से पीएम मोदी को बहरूपिया भी कहा। उन्होंने भाजपा को नक्सलियों और आतंकवादियों का सहयोगी बताया।

'14 जिलों में नक्सलियों का हुआ विस्तार'

'14 जिलों में नक्सलियों का हुआ विस्तार'

लोकसभा चुनाव का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। गोंडा लोकसभा क्षेत्र से अपना दल व कांग्रेस के गठबंधन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। सीएम भूपेश बघेल ने मंच से भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा भाजपा के संबंध नक्सलियों और आतंकवाद से हैं। मेरे छत्तीसगढ़ में नक्सली बहुत हैं। पहले सिर्फ 4 ब्लाक में थे, अब 14 जिलों में हैं। भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में आधा प्रांत नक्सलियों से घिर गया है। उन्होंने मंच पर खुले तौर पर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2013 में कांग्रेस के बड़े नेताओं को सुपारी देकर नक्सलियों से मरवा दिया गया था। उन्होंने कहा आपके संबंध नक्सलियों और आतंकवाद से नहीं होते तो आपके केन्द्र के मंत्री आतंकवादियों को कंधार छोड़ने नहीं जाते।

जनता के सामने बहरूपिया बन जाते हैं पीएम

जनता के सामने बहरूपिया बन जाते हैं पीएम

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने पीएम मोदी को बहरूपिया बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के न जाने कितने रूप हैं। असली रूप कौन सा है अभी तक कोई नहीं जान पाया है। उन्होंने कहा मोदी यूपी में आये बनारस में तो गंगा का बेटा बन गए। मोदी गोवा गए तो फकीर बन गए। छत्तीसगढ़ आये तो वो साहू बन गए। महाराष्ट्र गए तो वो पिछड़ी जाति के बन गए। यूपी में आये तो वो अति पिछड़ी जाति के बन गए और जब पीएम मोदी अंबानी के घर जाते हैं तो चौकीदार बन जाते हैं।

पीएम मोदी ने गरीबी की भी कर दी ब्रांडिंग, गरीबी के नाम पर मांग रहे वोट

पीएम मोदी ने गरीबी की भी कर दी ब्रांडिंग, गरीबी के नाम पर मांग रहे वोट

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 5 साल पहले गुजरात से एक व्यक्ति चला था जिसने कहा था कि वह देश में गुजरात मॉडल लागू करेंगे लेकिन गुजरात मॉडल कहीं नहीं दिखता। गोंडा में नहीं दिखता यूपी में भी नहीं दिखता छत्तीसगढ़ में भी नहीं दिखता। फिर उन्होंने कहा मैं चाय वाला हूं, खूब प्रचार किया ब्रांडिंग की, बोले मुझे वोट दीजिये खैर ये और बात है कि उनकी केतली से चाय अभी तक किसी ने नहीं पी है। उन्होंने कहा वोट मांगिए पर अपनी गरीबी पर मत मांगिए। आप अपने कार्यों और विचारों पर वोट मांगिए। गरीब तो लाल बहादुर शास्त्री भी थे। जो देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे। गरीब तो डॉ0 मनमोहन सिंह भी थे जिन्होंने 10 सालों तक देश का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन उन्होंने कभी गरीबी के नाम पर वोट नहीं मांगा। लेकिन मुझे शर्म आती है नरेंद्र मोदी जी आपने अपनी गरीबी की भी ब्रांडिंग करके वोट मांगा है।

ये भी पढ़ें- गोंडा लोकसभी सीट के बारे में जानिए विस्तार से

<strong>ये भी पढ़ें-'SDM साहब! मेरी शादी करा दो, बहुत तमन्ना है कि पहला रोजा बेगम के साथ खोलूं'</strong>ये भी पढ़ें-'SDM साहब! मेरी शादी करा दो, बहुत तमन्ना है कि पहला रोजा बेगम के साथ खोलूं'

Comments
English summary
CM bhupesh baghel statement on pm modi and BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X