बलरामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिड डे मील खाने के बाद स्कूल में खेल रहे 52 बच्चों को लगा करंट, छत पर गिरी हाईटेंशन लाइन

Google Oneindia News

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले के नया नगर प्राथमिक विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एमडीएम भोजन करने के बाद विद्यालय परिसर में खेल रहे बच्चों पर हाईटेंशन की लाइन टूट कर गिर पड़ी। हाईटेंशन लाइन के विद्यालय में कुल 52 बच्चों को करंट का तेज झटका महसूस हुआ जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे और आनन-फानन में ग्रामीणों और विद्यालय शिक्षकों की मदद से उन्हें सीएचसी उतरौला व प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है। इनमें कुल 4 बच्चों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

52 बच्चों को स्कूल में लगा करंट

52 बच्चों को स्कूल में लगा करंट

मामला जिले के उतरौला क्षेत्र का है जहां प्राथमिक विद्यालय नया नगर में बच्चे रोज की तरह पढ़ाई का काम खत्म करने के बाद मध्यान भोजन करने के लिए इकट्ठा हुए थे। भोजन करने के बाद ही बच्चे विद्यालय के परिसर में स्थित प्रांगण में ही खेल रहे थे तभी विद्यालय भवन के बगल लगे विद्युत पोल से हाईटेंशन लाइन टूट कर खेल रहे बच्चों पर गिर पड़ी। जिसके बाद विद्यालय परिसर में मौजूद करीब 52 बच्चों को बिजली का झटका लगा और उनकी हालत बिगड़ गई बिजली का तार टूटने व बच्चों को करंट लगने की बात पूरे गांव में फैल गयी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों व विद्यालय में तैनात शिक्षकों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पहुंचाया गया। साथ ही बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ बच्चों को प्राइवेट नर्सिंग होम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां सभी बच्चों का उपचार जारी है। इनमें करंट की चपेट में आने 4 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हैं।

4 की हातल गंभीर

4 की हातल गंभीर

पूरे मामले पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने संज्ञान लेते हुए 48 घंटों के भीतर जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों के भवनों को चेक कराने का कड़ा निर्देश जारी किया है। साथ ही जिन विद्यालयों में जलभराव की समस्या है वहां से जल निकासी तक छुट्टी करने का भी आदेश दे दिया है। विद्युत विभाग की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने लाइन की देखरेख कर रहे संविदाकर्मी की सेवा समाप्त कर दी है। साथ ही एक अन्य विद्युत कर्मचारी को सस्पेंड किया है जबकि इलाके के जेई के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

पूरे मामले पर सीएम योगी ने भी संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को आदेशित किया है कि बच्चों के इलाज में हरसंभव मदद की जाए साथ ही घटना में लापरवाही बरतने वाले विद्युत कर्मियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

<strong>ये भी पढ़ें-नहीं आई बिजली तो पूरा गांव मोबाइल चार्ज करने पहुंच गया रेलवे स्टेशन, आपस में भिड़े लोग</strong>ये भी पढ़ें-नहीं आई बिजली तो पूरा गांव मोबाइल चार्ज करने पहुंच गया रेलवे स्टेशन, आपस में भिड़े लोग

Comments
English summary
52 children injured after electric shock flowed in the school building
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X