बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

माया-अखिलेश गठबंधन पर राजनाथ ने यूपी में कसे तंज, पढ़िए क्या कहा?

Google Oneindia News

Bahraich news, बहराइच। भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मायावती और अखिलेश यादव के बीच हुए गठबंधन को लेकर कहा कि 2017 का नतीजा शायद याद होगा और आगे जितने गठबंधन कर ले कुछ हासिल नहीं होना है। भारतीय जनता पार्टी 80 में से 72 सीट पर विजय हासिल करेगी। कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास लड़ने के लिए कोई विजन नहीं है। राहुल गांधी द्वारा राफेल के मुद्दे को बार-बार उठाए जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि कोई झूठे मुद्दे को बार-बार उठाया तो उससे वह सच साबित नहीं हो जाता है।

What Rajnath Singh said on Maya Akhilesh gathbandhan in Bahraich

गृह मंत्री राजनाथ सोमवार को अपराह्न 3:25 बजे भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा में 200 करोड़ से बनने वाले एकीकृत जांच चौकी के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से भारत के रिश्ते अच्छे है, लेकिन एक देश को छोड़कर। वह देश पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नही आता। कश्मीर में बराबर इधर उधर की हरकतें करता रहता है। कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए आतंकवादियों को भेजता रहता है। 2, 4 व 6 आतंकवादियो को हमारे जवान हर रोज सफाया करते रहते है।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है। हालात बिल्कुल बदले हुए है। अर्थव्यवस्था में 10 टॉप देश माने जाते थे। वर्ष 2014 में भारत 9वीं स्थान पर था। साढ़े चार वर्ष में भारत दुनिया के 10 देशों में 6वे स्थान पर पहुंच चुका है। वर्ष 2030 आते ही भारत अमेरिका, रूस व चीन में से किसी एक को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का बखान किया। कहा कि इस योजना से साढ़े सात लाख लोगों का इलाज कराया जा चुका है। दुनिया के किसी देश मे इस प्रकार की योजना नही है।

उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश की पहली एकीकृत जांच चौकी रुपईडीहा होगी जो सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचनाएं मिलती रहती है कि पड़ोसी देश नेपाल से पाकिस्तान के आतंकवादी भारत मे घुसने की फिराक में रहते है। एकीकृत चौकी से इस पर अंकुश लगेगा। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में भाजपा 72 सीटों पर जीतेगी।

ये भी पढ़ें- 45 पार्टियों को साथ लेकर हम देंगे भाजपा को सपा-बसपा से बड़ी टक्कर: शिवपाल

Comments
English summary
What Rajnath Singh said on Maya Akhilesh gathbandhan in Bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X