बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्या हुआ जब जंगल में तेंदुए से भिड़ गया ये छोटा सा जानवर, Video देख रह जाएंगे हैरान

Google Oneindia News

बहराइच। उत्तर प्रदेश के कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग की खूबसूरती के किस्से आए दिन सुनने को मिलते है, लेकिन बीती रात मुर्तिहा रेंज में तेंदुआ व साही को आमने-सामने देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। विकास खंड मिहींपुरवा के निद्धीपुरवा गांव में कोविड-19 संक्रमण के लिए ड्यूटी करने गए ग्राम विकास अधिकारी दुर्रे हसन व अवर अभियंता विवेक वर्मा बुधवार की रात ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच मुर्तिहा व निशानगाढ़ा रेंज के मध्य डामर रोड पर अचानक जंगल से निकल तेंदुआ गाड़ी के सामने आ गया। तेंदुए को अचानक सामने देख दोनो अधिकारी सहम गए।

जब साही के शिकार के लिए तैयार हुआ तेंदुआ

जब साही के शिकार के लिए तैयार हुआ तेंदुआ

तेंदुए को देख दोनों अधिकारियों ने अपना मोबाइल पर कैमरा ओपन कर लिया। कुछ देर तेंदुआ रोड पर खड़ा रहा फिर अचानक झुक कर शिकार की मुद्रा में बैठ गया। तेंदुआ को शिकार की मुद्रा में बैठा देख पहले तो लोगों को ताज्जुब हुआ, लेकिन जब साही सामने से आता दिखाई दिया तो गाड़ी में बैठे लोग पूरा माजरा समझ गए। जैसे ही साही तेंदुए के पास पहुंचा तेंदुआ झपट्टा मारने के लिए उस‌पर झपटा। तेंदुआ को अपने सामने देख साही ने अपने कांटे वाले पर खोल दिए, जिससे तेंदुआ उसे दबोच नहीं सका।

क्यों साही का शिकार नहीं कर सका तेंदुआ?

क्यों साही का शिकार नहीं कर सका तेंदुआ?

कुछ देर दोनों जानवर आमने-सामने ही रहे, लेकिन साही के शरीर कांटो भरा पर होने के कारण तेंदुआ उसे नुकसान नहीं पहुंचा सका। थोड़ी देर बाद तेंदुआ को चकमा देकर साही झाड़ियों में चला गया। अधिकारियों ने बताया कि पहले तो तेंदुआ को देख हम वे सहम गए थे, लेकिन जब तेंदुआ लोगों पर ध्यान देने के बजए अपने शिकार पर आकर्षित हो गया तो हम लोगों ने करीब दस मिनट तक तेंदुआ व साही की लड़ाई को‌ रोमंचित होकर देखा।

अधिकारियों ने कहा- पहली बार देखा ऐसा नजारा

अधिकारियों ने कहा- पहली बार देखा ऐसा नजारा

उन्होंने बताया कि अपने जीवन में हम लोगों ने कभी तेंदुआ को किसी से लड़ते नहीं देखा था। यह घटना उनके जीवन की सबसे सुखद अनुभव है, जिसे याद कर के हम लोग अपने को‌ काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। तेंदुआ व साही की लड़ाई का वीडियो सामने आने के बाद वन्य जीव प्रेमी काफी हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। वन्य जीव प्रेमियों का कहना है कि इसको‌ देख कर कर्तनिया की जैव विविधता की मजबूती को समझा जा सकता है।

झाड़ियों के पीछे से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, देखा तो जिंदा बकरी को निगल रहा था अजगर, VIDEOझाड़ियों के पीछे से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, देखा तो जिंदा बकरी को निगल रहा था अजगर, VIDEO

Comments
English summary
watch Leopard and porcupine fight caught on camera
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X