बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच: गांव में 10 घंटे तक आतंक मचाता रहा तेंदुआ, रेंजर समेत लोगों पर हमला

Google Oneindia News

Bahraich news, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में शुक्रवार को बाबागंज कस्बे में एक तेंदुए आ पहुंचा। आबादी के बीच पहुंचे तेंदुए ने जमकर उत्पात मचाया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जैसे ही तेंदुए को अपने कब्जे में लेना चाहा। वैसे ही तेंदुआ आक्रामक हो गया और तेंदुए के हमले में रेंजर समेत पांच ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर डीएफओ व वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई है।

गांव में घुसा तेंदुआ

गांव में घुसा तेंदुआ

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज कस्बे के लक्ष्मणनगर गांव में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ को देखकर ग्रामीण सकते में आ गए। गांव के कई ग्रामीण एकत्रित होकर भगाने के लिए हांका लगाना शुरू किया तो तेदुआ गांव में पहुंच गया। सूचना पर पहुंचे रेंजर आरपी चौधरी ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर पकड़ना चाहा तो तेंदुआ उन पर हमलावर हो गया।

तेंदुए ने किया लोगों पर हमला

तेंदुए ने किया लोगों पर हमला

तेंदुए के हमले में रेंजर समेत 5 ग्रामीण घायल हो गए। तेंदुए का आतंक दस घंटे तक चलता रहा। रेंजर व ग्रामीण के घायल होने की सूचना पर डीएफओ जेपी सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने के लिए घेराबंदी कराई। हांका लगाने पर तेंदुए एक कच्चे मकान में घुस गया। उसे दबोचने के लिए वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए।

तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान

तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान

देवीपाटन मंडल के वन संरक्षक एके शुक्ला, डीएफओ आरपी सिंह, अहमद कमाल सिद्दीकी मौके पर पहुंच गये। तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा मंगवाने के साथ ही एसएसबी जवानों व आसपास के थानों की पुलिस की मदद से उसे पकड़ने का अभियान शुरू किया गया।

आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

लक्ष्मनपुर गांव में आतंक मचाने वाले तेंदुए को एसएसबी व ग्रामीण की मदद से वन कर्मियों ने पिंजड़े में कैद कर लिया। दस घंटे बाद देर रात तेंदुए को पिंजरे में कैद करने में सफलता मिली। वनाधिकारी बहराइच आर पी सिंह ने बताया की पकड़े गए तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है । परीक्षण के बाद उसे घने जंगलों में छोड़ा जायेगा।

ये भी पढ़ें-अवैध खनन मामले पर सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग, CBI, ED को बताया तोता-मैना

Comments
English summary
Leopard attack in village of Bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X