बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी नहीं करेंगे इंतजार, चुनाव से पहले ही शुरू हो जाएगा मंदिर बनाने का कार्य: वेदान्ती

Google Oneindia News

बहराइच/श्रावस्ती। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई टाले जाने के बाद से अयोध्या मामले में दोनों पक्षों के हवाले से लगातार बयानबाजी हो रही है। अब श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदान्ती ने फिर बयान दिया है। इस बार वेदान्ती ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं करेंगे, मंदिर निर्माण चुनाव से पहले भी हो सकता है।

राममंदिर, उत्तर प्रदेश, राम मंदिर निर्माण, राजनीति, Uttar Pradesh, Ramamandir, Politics, अयोध्या, ayodhya, Hindu, राम जन्मभूमि, babri masjid, बाबरी, भाजपा, Ram temple, BJP, Ram Vilas Vedanti, Ram Vilas Das Vedanti, supreme court, behraich

बकौल वेदान्ती, अब ही निर्णय हो चुका है कि मन्दिर का निर्माण 2019 के चुनाव से पहले हम प्रारम्भ कर देंगे। क्योंकि मोदी सरकार यदि राममंदिर पर बिल लाना चाहेगी तो सिर्फ शिवसेना ही समर्थन करेगी, इसलिए बिल नहीं आ सकता। ऐसे में यह जरूरी है कि हम पहल शुरू कर दें।''

सुप्रीम कोर्ट के जजों पर भी साधा निशाना
वेदान्ती ने यह बातें भिनगा में हो रही भागवत कथा के दौरान कहीं। पत्रकार वार्ता में उन्होंने राममंदिर निर्माण पर ही जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे देश के लोगों का भरोसा जजों से जा रहा है। आतंकवादियों को मुक्त कराने के लिए रात को 12 बजे सुप्रीम कोर्ट खुल जाता है, भारतीय संविधान और संस्कृति के विपरीत विवाहित हिन्दू औरत किसी पर-पुरुष से सम्बन्ध कर सकती है, बस ऐसा निर्णय हमारे सुप्रीम कोर्ट के जज दे सकते हैं।''

बाबरी ढांचे को ध्व्स्त किए जाने की बरसी को याद करते हुए रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जब आज ही के दिन हमने ढांचा तुड़वाया था तो मस्जिद का कोई चिन्ह नहीं था। वहाँ तमाम मूर्तियां थीं, अब दुनिया की कोई ताकत अयोध्या में मस्जिद नहीं बनवा सकती।''

अयोध्या में गेट तोड़कर कारसेवा का ऐलान करने वाले कमलेश तिवारी चढ़े पुलिस के हत्थे, सुरक्षा बढ़ाई, वीडियोअयोध्या में गेट तोड़कर कारसेवा का ऐलान करने वाले कमलेश तिवारी चढ़े पुलिस के हत्थे, सुरक्षा बढ़ाई, वीडियो

Comments
English summary
Dr. Ram Vilas Das Vedanti Big Statements On ram mandir construction and supreme court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X