बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच में जन्मा अनोखा बच्चा, देखकर परिवार और सभी डॉक्टर चौंक गए

Google Oneindia News

बहराइच। बहराइच जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अद्भुत बच्चे को जन्मा देखकर उसके परिजन ही नहीं, हॉस्पिटल के डॉक्टर्स समेत जनपद के सभी डॉक्टर्स आश्चर्यचकित हैं। नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुए बच्चे के शरीर पर चमड़े की स्किन के जगह प्लास्टिक की स्किन साफ-साफ देखी जा सकती है। बच्चे की सांसें काफी तेज चल रही हैं। बच्चे को डाक्टरों की विशेष देखरेख में रखा गया है।

doctor shocked after seeing this unique infant

काफी जांच परखने के बाद जनपद के एक्सपर्ट डॉक्टर्स इसे कलोडियन बेबी बता रहे हैं। मोतीपुर के गायघाट में एक महिला से जन्मा ये बच्चा कौतूहल का विषय बना हुआ है। डॉक्टरों का मानना है कि ऐसे बच्चे बहुत रेयर केस में होते हैं। डॉक्टरों की मानें तो ऐसे दुर्लभ किस्म के बच्चे लाखों में कहीं एक पाए जाते हैं। फिलहाल नवजात बच्चे को बहराइच के जिला अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है। जनपद के डॉक्टरों के लिए ये कलोडीयन बेबी रिसर्च का केंद्र बना हुआ है।

doctor shocked after seeing this unique infant

बहराइच जनपद के मोतीपुर इलाके की माजिदा को प्रसव पीड़ा होने के बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की शक्ल सूरत को देख परिजन ही नहीं डॉक्टर्स भी डर गए, लेकिन काफी देर तक जांच परख के बाद बच्चे के परिजन बच्चे को लेकर बहराइच पहुंचे और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जिला अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर केके वर्मा भी बच्चे की स्थिति को देखकर हतप्रभ रह गए। डॉक्टरों ने काफी जांच के बाद इस नवजात का नाम क्लोडियन बेबी रखा।

कलोडीयन बेबी का इलाज कर रहे डॉक्टर केके वर्मा ने बताया कि इस तरह के बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं। संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है इनके भीतर बीमारियों से लड़ने की क्षमता बहुत कम होती है। इसी वजह से ऐसे बच्चे को आम बच्चों से दूर और बेहद निगरानीपूर्ण रखा जाता है ताकि इन्हें बचाया जा सके। इस तरह के बच्चों का इम्युनल सिस्टम बहुत कमजोर होता है। जिला अस्पताल के लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा ये कलोडीयन बेबी डॉक्टरों के लिए एक चैलेंज भी बना हुआ है चूंकि इस तरह के बच्चे को बचा पाना काफी मुश्किल का काम होता है लेकिन फिर भी बहराइच के डॉक्टर्स इस बच्चे को बचाने की सभी जुगत में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें-इंतजार हुआ खत्म, सीएम योगी लेखपालों का बांटेंगे लैपटॉपये भी पढ़ें-इंतजार हुआ खत्म, सीएम योगी लेखपालों का बांटेंगे लैपटॉप

Comments
English summary
doctor shocked after seeing this unique infant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X