बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच में आठ मरीज मिले कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने बुलाई आपात बैठक

Google Oneindia News

बहराइच। कोरोना वायरस महामारी धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश में फैलती जा रही है। इस महामारी की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लागू है, इसके बावजूद भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है। यहां बुधवार को आठ मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।

coronavirus positive eight patients found in-bahraich

आठ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी ने आपात बैठक बुलाई और जिन-जिन इलाकों से मरीज मिले हैं उन्हें सील करने के निर्देश दिए। बहराइच के सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में आठ मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से ज्यादातर लोग नेपाल से लौटकर आए थे और इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। इसके अलावा एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई है जो दिल्ली से इलाज करवाकर लौटी है। अब संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और इलाके को सील कर संदिग्धों की पहचान में जुट गया है।

सीएमओ ने बताया कि रुपईडीहा के पास बने शेल्टर होम में तीन नेपाली लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से एक पॉजिटिव आया है। सीएमएस ने बताया कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन सभी को एल वन फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों की भी जांच कराई जाएगी। एक साथ आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गैर जिले से आने वालों की जांच पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

यूपी में अब तक 1449 में संक्रमण की पुष्टि
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1449 हो चुकी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 53 जिलों के 1449 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा यूपी में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक बुधवार को 112 नए मामलों में सबसे ज्यादा 21 मुरादाबाद से, जबकि 18 मामले आगरा से सामने आए। अभी तक प्रदेश में 173 कोविड मरीज ठीक हुए हैं जिनमें 11 को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। लेकिन इसके साथ ही एक अच्छी खबर प्रमुख सचिव ने बताई कि यूपी के 11 जिले कोरोना मुक्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर के मजदूर की दिल्ली में हुई मौत, शव न पहुंचने पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Comments
English summary
coronavirus positive eight patients found inbahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X