बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच: CMO ने मारा छापा, घर में महिलाओं की डिलीवरी करवाती मिली नर्स

Google Oneindia News

बहराइच। यूपी के बहराइच में फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम अपने घर पर ही महिलाओं की डिलीवरी कर रही थी। इसकी जानकारी सीएमओ को मिली तो उन्होंने रविवार सुबह टीम के साथ छापेमारी कर दी। मौके पर एएनएम के घर दो महिला मरीज मिलीं। एक महिला की डिलीवरी हो चुकी थी, जबकि दूसरी की डिलीवरी करवाने की तैयारी थी। छापेमारी के दौरान आशा कार्यकत्री भी मरीजों का सहयोग करती मिलीं। सीएमओ ने इसे गंभीर मानते हुए एएनएम को निलंबित करने और आशा पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।

घर पर महिलाओं की डिलीवरी करवा रही थी एएनएम

घर पर महिलाओं की डिलीवरी करवा रही थी एएनएम

फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम मंजू शुक्ला की तैनाती है। सीएचसी के सामने ही एएनएम का आवास बना हुआ है, लेकिन एएनएम मंजू अपने घर पर महिलाओं का डिलेवरी अरसे से करवा रही थीं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीएचसी के अधीक्षक से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सभी ने सीएमओ को शिकायत की। सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रविवार को छापेमारी की। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह, डीपीएम डॉ. आरबी यादव, एडिशनल सीएमओ डॉ. जयंत कुमार, फखरपुर सीएचसी की नर्स नीता चौहान के साथ एएनएम मंजू शुक्ला के घर पहुंच गए। यहां पर एएनएम डिलीवरी करती मिलीं।

सीएमओ ने लगाई फटकार

सीएमओ ने लगाई फटकार

डीपीएम डॉ. आरबी यादव ने बताया कि मौके पर गोंडा जिले के करनैलगंज शेखनपुरवा निवासी मरन्नुम पत्नी मोहम्मद शादाबा की डिलेवरी हो चुकी थी, जबकि कैसरगंज के दहौरा निवासी कलीमुननिशा पत्नी रफीक की डिलीवरी होना बाकी थी, लेकिन अधिकारियों की टीम पहुंचने पर कलीमुननिशा की डिलीवरी नहीं हो सकी। वहीं, एएनएम के घर पर ही आशा गीता भी मौजूद मिलीं। इस पर सीएमओ ने एएनएम को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के यहां अचानक छापेमारी की जाएगी, जो भी घर पर इलाज करता पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निलंबित होगी एएनएम, आशा पर भी होगी कार्रवाई

निलंबित होगी एएनएम, आशा पर भी होगी कार्रवाई

डीपीएम डॉ. आरबी यादव ने बताया कि एएनएम के घर छापेमारी के दौरान एक कमरे में तीन तख्त रखा हुआ था। दवाइयां थी। तीन तख्त के सहारे महिला मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। डिलीवरी कराकर सभी को तख्त के बेड पर लिटाकर किया जा रहा था। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि एएनएम घर पर ही डिलेवरी कर रही थी। यह गंभीर मामला है। सीएचसी में तैनाती के दौरान कोई भी कर्मचारी घर पर इलाज नहीं कर सकता है। एएनएम को निलंबित किया जाएगा। घर पर मौजूद आशा कार्यकत्री पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दुपट्टे से एक-दूसरे का हाथ बांधकर गंगा में कूदे लड़का-लड़की, बहकर श्मशान घाट पहुंची लाशें ये भी पढ़ें: दुपट्टे से एक-दूसरे का हाथ बांधकर गंगा में कूदे लड़का-लड़की, बहकर श्मशान घाट पहुंची लाशें

Comments
English summary
cmo raided on nurse home in bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X