बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bahraich : देवदूत बनी 102 एंबुलेंस सेवा, बच्चे का एंबुलेंस में सकुशल हुआ जन्म

प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद महज 15 मिनट में पहुंची 102 एम्बुलेंस में माँ ने बच्चे को अस्पताल पहुंचने से पहले बीच रास्ते ही जन्म दे दिया।

Google Oneindia News
102 ambulance mother give birth to child bahraich up news

आज के दौर में बीमारी कब सामने आ खड़ी हो इसका किसी को अंदाजा नहीं है। कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि तुरंत एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत क्रिटिकल केयर सेवाओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस सेवाए चलाई जा रही है। जिसका जरूरत पड़ने पर फायदा उठाया जा सकता है। अपने इस उद्देश्य पर खरा उतरते हुए उत्तर प्रदेश के बहराइच में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चलाई गई 102 एम्बुलेंस सेवा ने एक माँ और उसके बच्चे को नई ज़िंदगी दी है। प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद महज 15 मिनट में पहुंची 102 एम्बुलेंस में माँ ने बच्चे को अस्पताल पहुंचने से पहले बीच रास्ते ही जन्म दे दिया। एम्बुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने यह सुरक्षित प्रसव करवा कर 102 सेवा को एक सफल सेवा सिद्ध कर दिया है।

एम्बुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

एम्बुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

दरअसल, पूरा मामला जनपद बहराइच की तहसील महसी के ग्राम खजुरिया का है। यहाँ अचानक गांव की रेहनी वाली एक महिला शीला पत्नी राहुल को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उन्होंने फ़ौरन अपने पास की रहने वाली आशा कार्यकर्त्ता श्रीमती सुशीला को बुलाया। उन्होंने मौके की नजाकत को देकते हुए तत्काल 102 पर कॉल किया। जानकारी अनुसार यह कॉल दोपहर के 13:55 मिनट पर किया गया था। कॉल करने के महज 15 मिनट के अंदर ही यानी 14:07 मिनट पर चालक राजेश कुमार एम्बुलेंस लेकर एक देवदूत की तरह मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद एम्बुलेंस प्रसव पीड़ा से करहाती महिला को लेकर अस्पताल की तरफ रवाना हो गई। बता दें कि एम्बुलेंस में इस दौरान चालक के इलावा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, आशा कार्यकर्त्ता और महिला का पति मौजूद थे। लेकिन गांव से घर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर थी और ऐसा लग रहा था कि अस्पताल समय से पहुंच पाना मुश्किल है। लिहाजा हालात को मद्देनजर रखते हुए ईएमटी विवेक कुमार ने फैसला किया की प्रसव एम्बुलेंस में ही कराना होगा। जिसके बाद अपनी सूझ-भूज और अनुभव से विवेक कुमार ने सुरक्षित प्रसव करवाया और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। फ़िलहाल माँ और नवजात शिशु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी में एडमिट हैं।

समाज का दूसरा पहलू

समाज का दूसरा पहलू

अक्सर हमने देखा है कि सरकारी सेवाओं को लेकर सोशल मीडिया पर या अख़बारों में कोई न कोई खबर ऐसी होती है जिसमे स्वास्थ्य विभाग या स्वास्थ्य सेवाओं का एक दूसरा ही पहलू देखने को मिलता है। कभी फ्री इलाज के नाम पर कमीशन खाते कर्मचारी तो कभी मूलभूत सुविधाओं की बदहाली, ऐसी तस्वीरें अक्सर हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि शायद इस देश और समाज में कभी बदलाव नहीं आ सकता।
वही बहराइच ज़िले में हुए इस अद्भुत प्रसव के बारे में सुनते हैं तो लगता है कि मानवता अभी ज़िंदा है। अभी भी समाज में ऐसे लोग हैं जो अपने काम अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठां और ईमानदारी से करते हैं। इसमें एक बड़ा योगदान प्रशासन का भी माना जाएगा जिसने इस सुविधा को शुरू करने से लेकर इसके उचत्तम संचालन के कर्तव्य को बखूबी निभाया है।

क्या है 102 और 108 नंबर

क्या है 102 और 108 नंबर

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 102 और 108 नंबर डॉयल कर, एंबुलेंस सुविधा ली जा सकती है। मिशन के तहत देश के 35 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एंबुलेंस सेवा दे रहे हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के अनुसार मरीज की जरूरतों को देखते हुए दो तरह की एंबुलेंस सेवा प्रदान की जाती है। इसके आधार पर मरीज और उसके परिजन एक फोन के जरिए एंबुलेंस सुविधा ले सकते है।
102 : इसके तहत सामान्य जरूरत के लिए एंबुलेंस सेवा ली जा सकती है। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं और बच्चों के इलाज के लिए भी इस सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई राज्य जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पात्र मरीज को फ्री में अस्पताल पहुंचाने, रेफर करने पर दूसरे अस्पताल पहुंचाने और बच्चे और मां को वापस घर पहुंचाने की सुविधा मुफ्त में देते हैं।
108: इसके तहत गंभीर मरीज, दुर्घटना में घायल लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की सुविधा मिलती है। नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार देश भर में 10,993 एंबुलेंस 108 सेवाओं और 9995 एंबुलेंस 102 सेवाओं के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा 5126 एंबुलेंस कुछ राज्य अलग से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

Bahraich: एचटी लाइन की चपेट में आए पांच लोगों की करंट लगने से मौत, निकाल रहे थे बारावफात का जुलूसBahraich: एचटी लाइन की चपेट में आए पांच लोगों की करंट लगने से मौत, निकाल रहे थे बारावफात का जुलूस

English summary
102 ambulance mother give birth to child bahraich up news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X