बागपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दाढ़ी रखने पर सस्पेंड हुए थे सब-इंस्पेक्टर इंतसार अली, अब एसपी ने किया बहाल

Google Oneindia News

बागपत। लंबी दाढ़ी रखने की वजह से सस्पेंड हुए सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को एसपी अभिषेक सिंह ने बहाल कर दिया है। दरअसल, दाढ़ी कटवाने के बाद सब इंस्पेक्टर इंतसार अली बागपत एसपी के सामने पेश हुए और दाढ़ी रखने के पीछे का स्पष्टीकरण दिया। जिसके बाद एसपी ने सब इंस्पेक्टर को निलंबन से बहाल कर दिया है।

Sub-Inspector Intasar Ali cuts beard in baghpat sp reinstated

पूरा मामला बागपत के रमाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतेशार अली और उनकी लंबी दाढ़ी से जुड़ा है। बागपत के पुलिस अधीक्षक ने सब-इंस्पेक्टर को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद भी वो बड़ी दाढ़ी में ही ड्यूटी करते रहे। इसी वजह से बागपत के एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया।

हालांकि अब इंतेशार अली एसपी के सामने दाढ़ी कटवाकर पेश हुए। जिसके बाद इंतेशार अली को बहाल किया गया। सब इंस्पेक्टर इंतसार अली का कहना है कि उन्होंने दाढ़ी रखने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं, इस मामले में एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता। अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

समझाने और नोटिस देने के बावजूद दिखाई अनुशासनहीनता
एसपी अभि​षेक सिंह ने कहा कि दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी। काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाई। इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, इंतसार अली का कहना है कि उन्होंने नवंबर 2019 से ही अनुमति की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी।

ये भी पढ़ें:- बागपत: बिना परमिशन दाढ़ी रखने पर सस्पेंड हुआ दरोगा, तीन बार दी गई थी हिदायतये भी पढ़ें:- बागपत: बिना परमिशन दाढ़ी रखने पर सस्पेंड हुआ दरोगा, तीन बार दी गई थी हिदायत

Comments
English summary
Sub-Inspector Intasar Ali cuts beard in baghpat sp reinstated
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X